HDFC अकाउंट बंद करने की एप्लीकेशन | HDFC Account Close Application in Hindi

एचडीएफसी बैंक में खाता बंद करने के इच्छुक हैं! और देखना चाह रहे हैं कि इस प्रकार की एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं! तो आपकी इस समस्या का समाधान इस लेख में जरूर मिलने वाला है! क्योंकि आज हम आपको HDFC Account Close Application in Hindi कैसे लिखें, इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं!

HDFC बैंक में खाता बंद करने की एप्लीकेशन

नमूना 1: HDFC बैंक खाता बंद करने का आवेदन (व्यवसाय की वृद्धि होने पर)

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
एचडीएफसी बैंक,
कश्मीरी गेट, दिल्ली

दिनांक:- दिनांक/माह/वर्ष

विषय:- एचडीएफसी बैंक खाता बंद करने का आवेदन

मेरा बचत खाता आपकी बैंक की प्रतिष्ठित शाखा में पिछले 5 वर्ष से चालू अवस्था में है! मैंने कुछ वर्षों पहले अपना छोटा व्यवसाय शुरू किया था जिस वजह से मैंने यह अकाउंट खुलवाया था!

लेकिन अब मेरा व्यवसाय काफी फल फूल चुका है इसलिए अब मैं इस अकाउंट को बंद करवा कर एक दूसरा नया करंट अकाउंट खुलवाना चाहता हूं! इसलिए कृपया करके मेरे इस अकाउंट को बंद करें और दूसरा करंट अकाउंट खोल दे!

इस सुंदर कार्य के लिए मैं आपका तहे दिल से धन्यवाद करता हूं!

भवदीय,
***कृपया यहां हस्ताक्षर करें***
नाम: भावेश
खाता संख्या: XXXXXXX4765
मोबाइल नंबर: XXXXXXX22
ईमेल आईडी: भावेशxxxx@gmail.com

नमूना 2: फ्रॉड होने की वजह से HDFC Bank me Khata Band Karne Ke Liye Application

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
एचडीएफसी बैंक,
गोल्फ फेज़ 7, गुड़गांव

दिनांक:- दिनांक/माह/वर्ष

विषय:- खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन

मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि पिछले मां मेरे बैंक खाते में कुछ गैर कानूनी गतिविधि दर्ज की गई थी जिसकी जिसकी शिकायत मैंने आपकी ब्रांच में आकर की थी! तब कर्मचारियों द्वारा मुझे यह आश्वासन दिया गया था कि आपके साथ यह गतिविधि दोबारा नहीं होगी!

लेकिन कल शाम 5:00 बजे मेरे बैंक अकाउंट में पिछले महीने की तरह ही गलत गतिविधि देखी गई! इसलिए अब मैं अपने इस खाते को तुरंत प्रभाव से बंद करना चाहता हूं! मेरे इस कार्य में जल्द से जल्द सहयोग करने का कष्ट करें!

भवदीय,
***कृपया यहां हस्ताक्षर करें***
नाम: पिंकू
खाता संख्या: XXXXXXXXX22
मोबाइल नंबर: XXXXXXX34
ईमेल आईडी: पिंकक्सक्सक्स@gmail.com

अकाउंट बंद होने की पुष्टि करना

सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इस बात की पुष्टि करना ने भूले कि आपका एचडीएफसी बैंक अकाउंट बंद हुआ है या नहीं! यदि वह अकाउंट बंद नहीं हुआ है तो उसकी जानकारी तुरंत अपने बैंक ब्रांच को दें!

Quick Links
SBI बैंक खाते को बंद करने की एप्लीकेशन
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अकाउंट क्लोज करने की एप्लीकेशन
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “HDFC अकाउंट बंद करने की एप्लीकेशन | HDFC Account Close Application in Hindi”

Leave a Comment