इस पोस्ट में क्या-क्या है?
Haryana Budhapa Pension Status चेक करने के लिए अब और अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप घर बैठे अपने मोबाइल से हरियाणा वृद्धा पेंशन स्टेटस को बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं! हरियाणा वृद्धा पेंशन योजना के तहत सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को ₹3,000 मासिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के रूप में देती है!
बुजुर्गों के लिए आय का कोई निश्चित साधन नहीं होने की वजह से हरियाणा सरकार ने उनके जीवन यापन और उनको किन्ही दूसरों पर निर्भर नहीं होना पड़े इस उद्देश्य से हरियाणा बुढ़ापा पेंशन योजना चलाई थी ताकि इनको आर्थिक आजादी मिल सके! योजना का लाभ केवल हरियाणा के स्थाई निवासी को ही प्राप्त होगा!
Haryana Budhapa Pension Status घर बैठे कैसे ट्रैक करें?
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Budhapa Pension Status चेक करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं तो कृपया करके हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े!
Step 1: वृद्धावस्था पेंशन योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://status.saralharyana.nic.in/ को ओपन करें!
Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Your Application/Appeal दिखाई देगा!
Step 3: Select Department/विभाग का नाम में आपको Social Justice And Empowerment ऑप्शन को सेलेक्ट करना है!
Step 4: Select Service के ऑप्शन में आपको Old Age Samman Allowance का चुनाव करना है!
Step 5: Enter Your Application Reference ID/ Appeal Reference ID के ऑप्शन में आपको एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी नंबर डालने होते हैं!
Step 6: इसके बाद CHECK STATUS के बटन को दबाये!
Step 7: अब आपके सामने वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस की जानकारी खुलकर आ जाएगी!
SMS के माध्यम से हरियाणा वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे देखें?
SMS के माध्यम से हरियाणा वृद्धा पेंशन एप्लीकेशन का स्टेटस चेक करने के लिए 7738299899 नंबर पर मैसेज सेंड करना होता है!
Step 1: अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 7738299899 नंबर पर नीचे दिया गया निम्नलिखित SMS भेजना होता है!
Step 2: SARAL<स्पेस>आवेदन आईडी
Step 3: इस प्रकार आप SMS के माध्यम से हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन स्टेटस से जुड़ी जानकारी को आसानी से देख पाएंगे!
Budhapa Pension List Haryana में आपका नाम है कैसे चेक करें?
Step 1: Pension Haryana List में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले https://pension.socialjusticehry.gov.in/ben_List वेबसाइट को ओपन करें!
Step 2: वेबसाइट के होम पेज पर लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries ऑप्शन पर क्लिक करें!
Step 3: इसके बाद आपके सामने एक नया होम पेज खुलकर आ जाएगा!
Step 4: यहां पर आपको अपना जिला, क्षेत्र, खंड/नगर पालिका, गांव/वार्ड/सेक्टर, पेंशन का नाम आदि जानकारी को भरना होता है!
Step 5: इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लाभपात्रों की सूची देखें / View Beneficiary List बटन को दबाए!
Step 6: अब आपके सामने वृद्धावस्था पेंशन धारकों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी!
Step 7: यहां पर आप अपने नाम को चेक करके पता कर सकते हैं की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं!
निष्कर्ष
वृद्धावस्था पेंशन सामाजिक कल्याण के लिए चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है! जिसका फायदा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिक जो हरियाणा के स्थाई निवासी हैं उठा सकते हैं!
Budhapa Pension Haryana Status के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें?
Budhapa Pension Status Haryana चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://status.saralharyana.nic.in/ को ओपन करके Track Your Application/Appeal में एप्लीकेशन आईडी नंबर भरकर पेंशन स्टेटस चेक किया जा सकता है!
-
बुढ़ापा पेंशन की लिस्ट कैसे चेक करें?
सबसे पहले https://pension.socialjusticehry.gov.in/ben_List वेबसाइट को ओपन करके लाभपात्रों की सूची देखें / View List of Beneficiaries ऑप्शन पर क्लिक करें! यहां पर अपने जिला, क्षेत्र, खंड, गांव, पेंशन का नाम आदि जानकारी को भरकर लाभपात्रों की सूची देखें / View Beneficiary List बटन को दबाए! इस प्रकार आप वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकते हैं!
अन्य महत्वपूर्ण लिंक |
नई जिओ सिम का स्टेटस कैसे देखें? |
मोबाइल में इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें? |
Rahul
नमस्ते! मैं राहुल कुमार हूँ, और मैं पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग के छेत्र मे हूँ। मुझे पाठकों को आकर्षित करने वाले रोचक और जानकारी पूर्ण लेख लिखना पसंद है। जब मैं अपने कीबोर्ड पर टाइप नहीं कर रहा होता हूँ, तो आप मुझे नई कॉफ़ी शॉप्स की खोज करते या नवीनतम टीवी शो देखते हुए पा सकते हैं। आइए जुड़ें और साथ मिलकर कुछ बेहतरीन कंटेंट बनाएँ!
2 thoughts on “Haryana Budhapa Pension Status | घर बैठे हरियाणा वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें?”