क्रेडिट बैलेंस का क्या मतलब होता है? | Credit Balance Meaning in Hindi

दोस्तों आज हम आपको क्रेडिट बैलेंस के बारे में बताने वाले हैं कि इसका क्या मतलब (Credit Balance Meaning in Hindi) होता है और इसे समझने के लिए हम एक उदाहरण का प्रयोग भी करेंगे!

क्रेडिट बैलेंस का क्या मतलब होता है? | Credit Balance Meaning in Hindi

जब भी किसी लेजर (Ledger) में क्रेडिट साइड के टोटल, डेबिट साइड के टोटल से ज्यादा हो जाए तो उस लेजर को हम क्रेडिट बैलेंस (Credit Balance) कहते हैं!

  • Credit Balance (क्रेडिट बैलेंस) = Total of Credit Side > Total of Debit Side
# चलिए इसे हम एक उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं! | Credit Balance Means in Hindi

यहां हमने नीचे एक टेबल दी है जिसमें आप एक तरफ Debit Side को देख पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर Credit Side है!

Debit Side मे आपको Total ₹110,000 दिख रहा है वहीं दूसरी ओर Credit Side मे आपको Total ₹120,000 दिख रहा है!

इसमें आप साफ देख पा रहे हैं कि Credit Side, Debit Side से ₹10,000 रुपए ज्यादा है!

Debit Side Credit Side
Date Company Name Receipt Amount Date Company Name Payment Amount
A ₹80,000 A ₹100,000
B ₹30,000 B ₹20,000
Total ₹110,000 Total ₹120,000
Balance ₹10,000

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जो भी अंतर हमें Debit या Credit साइड में दिख रहा है उसे पूरा करना होता है जैसे कि यहां Debit Side में ₹10,000 कम है तो हमने Debit Side में सबसे नीचे Balance के सामने ₹10,000 लिखें है!

Quick Links
बैंक में ओपनिंग बैलेंस क्या होता है
Debit बैलेंस क्या होता है?
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “क्रेडिट बैलेंस का क्या मतलब होता है? | Credit Balance Meaning in Hindi”

Leave a Comment