इस पोस्ट में क्या-क्या है?
- 1 Central Bank Of India Deposit Slip PDF Download
- 2 Central Bank Of India Deposit फॉर्म क्या है? | Central Bank Of India Jama Parchi Kaise Bhare
- 3 Central Bank Of India Deposit Slip कैसे भरे?
- 4 Central Bank Of India Deposit फॉर्म भरते समय ध्यान रखने वाली बातें?
- 5 Central Bank Of India Deposit फॉर्म भरने के लाभ?
अपने बैंक खाते को सुचारू रखने के लिए और बैंक खाते में न्यूनतम जमा राशि रखने के लिए खाता धारक द्वारा समय-समय पर अपने खाते में पैसे जमा करवाने होते हैं! यदि खाताधारक अपने बैंक खाते में न्यूनतम धनराशि नहीं रखता तो बैंक द्वारा उसे पर शुल्क लगा दिए जाते हैं! इसलिए इन सभी शुल्कों से बचने के लिए आज की इस पोस्ट में हम Central Bank Of India Jama Parchi Kaise Bhare के बारे में जानेंगे!
Central Bank Of India Deposit Slip PDF Download
यदि आप सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की जमा पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे हमने एक लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप Central Bank Of India Deposit Slip PDF Download कर सकते हैं!
Central Bank Of India Deposit फॉर्म क्या है? | Central Bank Of India Jama Parchi Kaise Bhare
डिपॉजिट फॉर्म वह फॉर्म होता है जिसकी मदद से आप अपने खाते में या किसी दूसरे के खाते में पैसे को जमा कर सकते हैं! पैसे जमा करने के लिए आपको खाताधारक के अकाउंट नंबर पता होना जरूरी है! बैंक जमा पर्ची में अकाउंट नंबर भरने के बाद इस जमा पर्ची को पैसों के साथ बैंक में जाकर बैंक कर्मचारियों के पास जमा कर दिया जाता है! इसके बाद बैंक कर्मचारी दिए गए खाता संख्या में धनराशि को जमा कर देता है!
Central Bank Of India Deposit Slip कैसे भरे?
सबसे पहले हम फार्म के बाय भाग को करना स्टार्ट करेंगे!
Step 1: तारीख/ Date जिस दिन पैसे जमा करवा रहे हैं उसे दिन की तारीख लिखें!
Step 2: जमा खाता संख्या / Account No. जिस खाते में पैसे जमा करवाने हैं यहां पर वह खाता संख्या लिखें!
Step 3: पूरा नाम / Full Name यहां पर नाम लिखें!
Step 4: नगद/चेक का विवरण / Details of Cash/Cheques यदि आप नगद रुपए जमा करवा रहे हैं तो नोटों की कुल संख्या लिखें यदि चेक के माध्यम से रुपए जमा करवा रहे हैं तो चेक संख्या लिखें!
Step 5: ₹ (शब्दों में)/ ₹ (in words) जमा की जाने वाली धनराशि को शब्दों में लिखें!
अब हम फार्म के दाहिने भाग को भरेंगे!
Step 1: तारीख/ Date जमा फॉर्म भरने वाले दिन की तारीख लिखें!
Step 2: खाता संख्या / Account No. धन राशि जमा करने वाले खाते की खाता संख्या लिखें!
Step 3: मोबाइल नंबर/Mobile No. यहां पर अपने मोबाइल नंबर लिखें!
Step 4: बैंक एवं शाखा / Bank & Branch यदि आप चेक के माध्यम से रुपए जमा करवा रहे हैं तो यहां पर चेक से संबंधित जानकारी भरनी होती है!
Step 5: चेक संख्या/ Cheque No. यहां पर चेक संख्या लिखनी होती है!
Step 6: ₹ (शब्दों में)/ ₹ (in words) जमा की जाने वाली कुल धनराशि को शब्दों में लिखिए!
Step 7: जमाकरता के हस्ताक्षर यहां पर पैसे जमा करता को अपने हस्ताक्षर करने होते हैं!
Central Bank Of India Deposit फॉर्म भरते समय ध्यान रखने वाली बातें?
- जिस दिन पैसे जमा करवा रहे हैं उसे दिन की तारीख सही से लिखें!
- खाता संख्या को हमेशा सही से लिखें!
- पैसे जमा करवाने के बाद बैंक कर्मचारी है रिसीविंग स्लीप जरूर ले!
- मोबाइल नंबर बिल्कुल स्पष्ट वैसा आप शब्दों में लिखें!
- सबसे अंत में अपने हस्ताक्षर करने ना भूले!
Central Bank Of India Deposit फॉर्म भरने के लाभ?
- जमा फॉर्म भरना बहुत ही आसान होता है!
- जमा फॉर्म की मदद से जमा की गई धनराशि का हिसाब रखने में आसानी होती है!
- पैसे जमा करने का यह बहुत ही सुरक्षित माध्यम है!
- रिसीविंग स्लिप आपके द्वारा जमा की गई धनराशि का प्रमाण होता है जो भविष्य में आपको किसी प्रकार की धोखाधड़ी से बचाने में काम आता है!
अन्य महत्वपूर्ण लिंक |
Jio डाटा कैसे देखें? |
पैन कार्ड में सुधार कैसे करें? |
Rahul
नमस्ते! मैं राहुल कुमार हूँ, और मैं पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग के छेत्र मे हूँ। मुझे पाठकों को आकर्षित करने वाले रोचक और जानकारी पूर्ण लेख लिखना पसंद है। जब मैं अपने कीबोर्ड पर टाइप नहीं कर रहा होता हूँ, तो आप मुझे नई कॉफ़ी शॉप्स की खोज करते या नवीनतम टीवी शो देखते हुए पा सकते हैं। आइए जुड़ें और साथ मिलकर कुछ बेहतरीन कंटेंट बनाएँ!
2 thoughts on “Central Bank Of India Jama Parchi Kaise Bhare”