केनरा बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन | Canara Bank Account Transfer Application in Hindi

यदि आपका ट्रांसफर किसी दूसरे शहर में हो गया है और आप अपने केनरा बैंक के खाते को भी उसी शहर में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक में जाकर एक एप्लीकेशन लिखनी होगी!

इस एप्लीकेशन को हम बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन (Canara Bank Account Transfer Application in Hindi) भी कहते हैं! आज के इस लेख में हम आपको इसी एप्लीकेशन का एक उदाहरण, फॉरमैट व PDF देने वाले हैं!

केनरा बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट | Format for Canara Bank Account Transfer Application in Hindi

सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
केनरा बैंक,
[बैंक का पता]
[शहर, राज्य, पिन कोड]

[तिथि: दिनांक/माह/वर्ष]

[विषय: ” बैंक खाते को ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन”]

[प्रिय महोदय/महोदया]

[सबसे पहले हमें बैंक मैनेजर से निवेदन करते हुए अपने खाते को एक स्थान से दूसरे स्थान ट्रांसफर करने के लिए कहेंगे!]
[खाते को जिस जगह पर ट्रांसफर करना है उस जगह का या उस बैंक ब्रांच का पूरा विवरण प्रस्तुत करें!]
[बैंक प्रबंधक को उनके काम के लिए धन्यवाद देते हुए समाप्त करें!]

[धन्यवाद,]

[आपका हस्ताक्षर]

नाम: [आपका नाम]
खाता संख्या: [आपका बचत/चालू खाता नंबर]
मोबाइल नंबर: [XXXXXXXX59]

केनरा बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन | Canara Bank Account Transfer Application in Hindi

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
केनरा बैंक,
भगत सिंह चौक,
बेंगलुरु, कर्नाटक।

दिनांक:- दिनांक/माह/वर्ष

विषय:- केनरा बैंक के बंद खाते को चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन।

महोदय/महोदया जी,

मेरा नाम अंशु है और मेरा बचत खाता आपकी बैंक शाखा में पिछले 4 वर्षों से है जिसकी खाता संख्या XXXXXXXX5555 है!

श्रीमान जी मेरा ट्रांसफर सीनियर मैनेजर के तौर पर बेंगलुरु से भोपाल हो गया है जिस कारण से अब मैं इस खाते को बेंगलुरु से संचालित नहीं कर सकती हूं! कृपया करके इस खाते को बेंगलुरु से भोपाल ट्रांसफर करने का कष्ट करें ताकि मैं इस खाते का उपयोग कर सकूं!

कृपया करके नीचे दी गई बैंक शाखा में मेरा बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने का कष्ट करें!

  • बैंक का नाम: केनरा बैंक
  • बैंक शाखा का पता: Sector 7, East Phase, Near Anaj Mandi, Bhopal, PIN Code: 462016
  • बैंक IFSC कोड: CNRB0002073

कृपया करके मेरा बैंक खाता जल्द से जल्द ट्रांसफर करने का कष्ट करें! इस कार्य के लिए मैं आपका बहुत धन्यवाद करती हूं!

आपका हार्दिक धन्यवाद ,
***कृपया यहां हस्ताक्षर करें***
नाम: अंशु
खाता संख्या: XXXXXXXX5555
मोबाइल नंबर: XXXXXXX33
ईमेल आईडी: anshujailorxxxx@gmail.com

केनरा बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन PDF | Canara Bank Account Transfer Application PDF

Quick Links
केनरा बैंक में बंद खाता को शुरू करने की एप्लीकेशन
किसी भी बैंक एप्लीकेशन को कैसे लिखें?
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “केनरा बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन | Canara Bank Account Transfer Application in Hindi”

Leave a Comment