उड़ीसा में फ्री लैपटॉप योजना क्या है? | Biju Yuva Sashaktikaran Yojana

बीजू युवा सशक्तिकरण योजना (Biju Yuva Sashaktikaran Yojana) की शुरुआत उड़ीसा के तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वर्ष 2013-14 में की थी! इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है!

उड़ीसा में फ्री लैपटॉप योजना क्या है? | Biju Yuva Sashaktikaran Yojana

बीजू युवा सशक्तिकरण योजना (Biju Yuva Sashaktikaran Yojana) के अंतर्गत उड़ीसा में 12वीं कक्षा में पास होने वाले मेधावी छात्रों को ₹30000 की धनराशि लैपटॉप खरीदने के लिए दी जाती है यह धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में DBT (Direct Beneficiary Transfer) के माध्यम से भेजी जाती है!

बीजू युवा सशक्तिकरण योजना (संक्षेप में)
योजना का नामबीजू युवा सशक्तिकरण योजना
कब शुरू हुईवर्ष 2013-14
किसके द्वारा शुरू की गईउड़ीसा सरकार द्वारा
लाभार्थीउड़ीसा में 12वीं कक्षा के पास होने वाले मेधावी छात्र
लाभइस योजना के अंतर्गत उड़ीसा के मेधावी छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए ₹30,000 की धनराशि दी जाती है!
संबंधित विभागउच्च शिक्षा विभाग, ओडिशा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarship.odisha.gov.in/website/scholarship-details

बीजू युवा सशक्तिकरण योजना का उद्देश्य | Objective of Odisha Biju Yuva Sashaktikaran Yojana

  • विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देना
  • आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए सहायता राशि मुहैया करवाना
  • पिछड़े हुए समुदाय में नवीनतम शिक्षा को बढ़ावा देना

बीजू युवा सशक्तिकरण योजना के लाभ | Benefits of Biju Yuva Sashaktikaran Yojana

  • बीजू युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए ₹30,000 की धनराशि दी जाती है!
  • इस योजना से विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लासेस लेने में आसानी होती है!
  • यह योजना मेधावी छात्रों के तकनीकी विकास में एक मुख्य कदम साबित हुई है!

बीजू युवा सशक्तिकरण योजना की पात्रता | Biju Yuva Sashaktikaran Yojana Eligibility

  • विद्यार्थी उड़ीसा का स्थाई निवासी होना चाहिए!
  • विद्यार्थी ने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हो!
  • विद्यार्थी उड़ीसा के सरकारी स्कूल का छात्र होना चाहिए!
  • श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, पुरी से उत्तीर्ण होने वाले छतरियां योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • विद्यार्थी का उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा से पास होना अनिवार्य है!
  • लाभार्थी बीजू युवा सशक्तिकरण योजना का लाभ केवल एक बार ही ले सकते हैं!

बीजू युवा सशक्तिकरण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Biju Yuva Sashaktikaran Yojana

  • आधार कार्ड
  • राजस्थान निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उड़ीसा द्वारा जारी 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • CHSE परीक्षा या संस्कृत परीक्षा का प्रवेश पत्र / हॉल टिकट।

बीजू युवा सशक्तिकरण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | Odisha Laptop Yojana

  • Step 1: बीजू युवा सशक्तिकरण योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले उड़ीसा की आधिकारिक स्कॉलरशिप वेबसाइट पर जाना होगा!
  • Step 2: यदि आपने इस वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा!
  • Step 3: सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद, आपको Login के बटन पर क्लिक करना है और उसके बाद अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को भरने के बाद Login के बटन पर क्लिक कर देना है!
  • Step 5: Login करने के बाद हमारी स्क्रीन पर BYSY (Biju Yuva Sashaktikaran Yojana) का बटन दिखाई देगा! हमें इसी बटन पर क्लिक करना है!
  • Step 6: अब हमारे सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा इस फॉर्म को हमें ध्यान पूर्वक भरना है!
  • Step 7: एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद, हमारे सामने फॉर्म का preview आ जाएगा! इसे हमें ध्यान पूर्वक देखना है कि हमने जो भी जानकारी भरी है वह सही है या नहीं!
Quick Links
मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना क्या है?
राजस्थान में विद्यार्थियों को मिलेंगे फ्री लैपटॉप
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

3 thoughts on “उड़ीसा में फ्री लैपटॉप योजना क्या है? | Biju Yuva Sashaktikaran Yojana”

Leave a Comment