इस पोस्ट में क्या-क्या है?
दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपके अकाउंट से कितने रुपए की लेन-देन हुई है और वह लेन-देन किन लोगों को और किस तारीख को हुई है तो इसके लिए आपको आपके Bank Account Statement की आवश्यकता पड़ती है!
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट लेने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होती है जिसे हम बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कहते हैं इस एप्लीकेशन को हमें अपने बैंक मैनेजर को प्रस्तुत करना होता है इसके बाद हमें अपने अकाउंट की स्टेटमेंट मिल जाती है!
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक अच्छी Bank Statement Application in HIndi को लिख सकते हैं!
Bank Statement Application in Hindi
आप नीचे दिए गई एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं!
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,
मोरी गेट, कानपुर।
दिनांक:- दिनांक/माह/वर्ष
विषय:- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट लेने के लिए प्रार्थना पत्र।
सर/मैडम,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम वैभव राठी है और आपकी शाखा में उपस्थित मेरे बचत खाते (Savings Account) के खाता संख्या नंबर XXXXXXXX9090 है!
श्रीमान जी मुझे एक लोन की आवश्यकता है जिसके लिए मुझे पिछले 6 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता है कृपया करके मुझे आज की तारीख से पिछले 6 महीने तक की अकाउंट स्टेटमेंट देने का कष्ट करें! इसके लिए मैं आपका अति आभारी रहूंगा!
आपका हार्दिक धन्यवाद ,
***कृपया यहां हस्ताक्षर करें***
नाम: वैभव राठी
खाता संख्या: XXXXXXXX9090
मोबाइल नंबर: XXXXXXX33
ईमेल आईडी: VAIBHAVxxxx@gmail.com
PNB Bank Statement Application in Hindi
आप नीचे दिए गई एप्लीकेशन का उपयोग करके पंजाब नेशनल बैंक में अपने अकाउंट की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं!
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक,
इंडिया गेट, दिल्ली
दिनांक:- दिनांक/माह/वर्ष
विषय:- सेविंग अकाउंट का स्टेटमेंट लेने के लिए
सर/मैडम,
मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है और मेरा बचत खाता आपकी शाखा में पिछले 2 साल से सक्रिय है जिसके खाता नंबर XXXXXXXX1234 है!
श्रीमान जी मुझे किसी निजी करण की वजह से अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की आवश्यकता है तो कृपया आपसे निवेदन है कि मुझे पिछले 3 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्रदान की जाए!
अपनी पहचान को सत्यापित करने के लिए मैंने इस एप्लीकेशन के साथ अपने आधार कार्ड व बैंक अकाउंट की एक एक फोटोकॉपी भी संलग्न की है!
कृपया मुझे अपने अकाउंट स्टेटमेंट को जल्द से जल्द प्रदान करने का कष्ट करें इस कार्य के लिए मैं आपका अति आभारी रहूंगा!
धन्यवाद,
***कृपया यहां हस्ताक्षर करें***
नाम: अभिषेक मिश्रा
खाता संख्या: XXXXXXXX1234
मोबाइल नंबर: XXXXXXX98
ईमेल आईडी: MISHRAABHIxxxx@gmail.com
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन की PDF डाउनलोड करें
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट क्या है?
Bank Account Statement हमारे खाते का एक विस्तृत ब्यौरा होता है जिसके माध्यम से हम हमारे खाते में हुए किसी भी प्रकार के लेन-देन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं!
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की जरूरत हमें कई प्रकार के कामकाज मैं पड़ सकती है जैसे की इनकम टैक्स रिटर्न भरना, लोन लेना इत्यादि!
बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त करने के लिए हमें सबसे पहले अपने बैंक में जाना होता है और उसके बाद हमें एक Bank Statement Application Hindi को उस शाखा के बैंक मैनेजर के नाम लिखना होता है इसके बाद हमें हमारे बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट मिल जाती है!
बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- अकाउंट की स्टेटमेंट लेने के लिए हमें बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन के साथ अपने आधार कार्ड व पासबुक की एक-एक फोटो कॉपी भी संलग्न करनी होती है!
निष्कर्ष
बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना हम में से लगभग सभी व्यक्तियों की जरूरत होती है! बैंक द्वारा प्रदान किए गए ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से आप इसे प्राप्त कर सकते हैं!
लेकिन यदि आप बैंक विजिट के माध्यम से अपने खाते की स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम एक एप्लीकेशन लिखनी होती है जिसके बाद आपको बैंक कर्मचारियों द्वारा आपके खाते की स्टेटमेंट प्रदान कर दी जाती है!
FAQs
-
बैंक से बैंक स्टेटमेंट कैसे लें?
बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए आपको सर्वप्रथम अपने बैंक में जाना है उसके बाद एक एप्लीकेशन लिखकर आप अपने खाते की स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं!
-
बैंक स्टेटमेंट की कॉपी क्या होती है?
बैंक स्टेटमेंट कॉपी आपके बैंक खाते की एक संक्षिप्त जानकारी होती है जिसमें आपके बैंक खाते की सभी लेनदेन होती है!
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
3 thoughts on “बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Bank Statement Application in Hindi”