इस पोस्ट में क्या-क्या है?
दोस्तों यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कस्टमर है और आप अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं!
क्योंकि आज की इस ब्लॉक पोस्ट में हम आपको Bank of Baroda Mobile Number Change Application in Hindi के साथ-साथ, इस बैंक में मोबाइल नंबर बदलने की पूरी प्रक्रिया के बारे में भी बताने वाले हैं!
BOB बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने की एप्लीकेशन का फॉर्मेट
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक ऑफ़ बड़ौदा,
[ बैंक का पूरा पता लिखे]
[तिथि: यहां वह तिथि लिखिए जिस दिन आप यह एप्लीकेशन लिख रहे हैं!]
[विषय: खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए प्रार्थना पत्र]
[ यहां बैंक मैनेजर को अभिवादन कर जैसे महोदय या महोदया]
[ पनी एप्लीकेशन की शुरुआत में आपको अपने खाते में मोबाइल नंबर को अपडेट करने का एक सही कारण बताना होता है]
[ इसके बाद आप बैंक मैनेजर को मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए अनुरोध करें और फिर उनके कार्य के लिए उनको धन्यवाद भी दे!]
[ यहां पर आपको अपने हस्ताक्षर करने होते हैं]
[इस भाग में आपको अपनी सारी जानकारी देनी होती है जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, बचत खाता संख्या, इत्यादि]
Bank of Baroda Mobile Number Change Application in Hindi
अब हम आपके सामने बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर बदलने की एप्लीकेशन का एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से यह एप्लीकेशन लिखने के तरीके को जान जाएंगे!
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ़ बड़ौदा,
मोरी गेट, कानपुर।
दिनांक:- 20 जनवरी, 2027
विषय:- बचत खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए
श्रीमान जी,
निवेदन यह है कि मैं किन्हीं निजी कारण की वजह से मेरे बचत खाते (XXXXXXXX9090) में मोबाइल नंबर को अपडेट करवाना चाहता हूं!
कृपया करके मेरे बचत खाते में नीचे दिए गए मोबाइल नंबर को अपडेट कर दें! मैं इस कार्य के लिए आपका बहुत आभारी रहूंगा!
नए मोबाइल नंबर: 941657XXXX
धन्यवाद सहित आभार
***कृपया यहां हस्ताक्षर करें***
नाम: वैभव राठी
खाता संख्या: XXXXXXXX9090
मोबाइल नंबर: XXXXXXX33
ईमेल आईडी: VAIBHAVxxxx@gmail.com
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर चेंज करने की पूरी प्रक्रिया
Step 1: मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी नजदीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्रांच में जाना होगा!
Step 2: इसके बाद बैंक शाखा से मोबाइल नंबर अपडेशन फॉर्म ले और उसे ध्यानपूर्वक भरे!
Step 3: फॉर्म को भरने के बाद, आपको एक एप्लीकेशन बैंक मैनेजर के नाम लिखनी होती है जिसका पूरा फॉर्मेट वह तरीका हमने इस लेख में आपको ऊपर बता दिया है!
Step 4: बैंक मैनेजर के नाम लिखी हुई एप्लीकेशन व मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म के साथ हमें अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक की एक-एक फोटो कॉपी संलग्न करनी है!
Step 5: इन सभी चीजों को एक साथ हमें बैंक के प्रतिनिधि को दे देना है! जमा करने के 1 से 2 दिन के अंदर आपके खाते में मोबाइल नंबर को अपडेट कर दिया जाता है!
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपने खाते मैं मोबाइल नंबर को अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास यह जरूरी दस्तावेज होने अनिवार्य है!
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एक फोटो
- बैंक पासबुक
- नया मोबाइल नंबर
Quick Links |
ATM क्या है वह इससे संबंधित सभी जानकारी देखें! |
Canara बैंक में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “BOB बैंक में मोबाइल नंबर बदलने की एप्लीकेशन | Bank of Baroda Mobile Number Change Application in Hindi”