इस पोस्ट में क्या-क्या है?
कई बार हमारे सामने ऐसी परिस्थितियों उत्पन्न हो जाती है कि हमें अपना बैंक खाता बंद करवाना पड़ सकता है! यदि आप भी इस प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं और अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता को बंद करवाना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको एक Bank Of Baroda Account Close Application In Hindi लिखनी होती है!
अपनी बैंक ब्रांच में जाकर हमें इस एप्लीकेशन को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करवाना होता है! इसके बाद यह हमारा खाता बंद हो सकता है!
Bank Of Baroda Account Close Application In Hindi
आज की इस लेख में हम आपको के 2 उदाहरण दिखाने वाले हैं और इसके साथ ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता बंद करने की प्रक्रिया भी बताएंगे!
उदाहरण 1: Bank of Baroda Application in Hindi (दूसरे बैंक में खाता खोलने की वजह से)
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ बड़ौदा,
वाराणसी
दिनांक:- दिनांक/माह/वर्ष
विषय:- दूसरे बैंक में खाता खुल जाने की वजह से बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता बंद करने की एप्लीकेशन
माननीय,
मेरा बैंक खाता पिछले 5 सालों से आपकी बैंक शाखा में है! आपकी बैंक शाखा मेरे घर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है! हाल ही में मेरे घर के नजदीक एसबीआई बैंक की एक नई शाखा खुली है जिसमें मैं अपना नया खाता खुलवाना चाहता हूं!
इसलिए कृपया करके मेरे इस खाते को बंद कर दे क्योंकि मुझे अपने खाते से लेनदेन करने के लिए इतनी दूर आना पड़ता है! मैं आपकी इस कार्य के लिए बहुत आभारी रहूंगा!
भवदीय,
*** यहां अपने हस्ताक्षर करें***
नाम: वैभव
खाता संख्या: XXXXXXX7878
मोबाइल नंबर: XXXXXXX35
Email Id: VAIBHAVxxxx@gmail.com
उदाहरण 2: तलाक होने के बाद खाता बंद करने के लिए Bank of Baroda me Application Kaise Likhe
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
बैंक ऑफ बड़ौदा,
MG रोड, नई दिल्ली
दिनांक:- दिनांक/माह/वर्ष
विषय:- बैंक खाता बंद करने का आवेदन
श्रीमान,
मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं! कि मेरा और मेरी पत्नी का संयुक्त खाता जो आपके बैंक शाखा में चल रहा है उसे तुरंत प्रभाव से बंद कर दें! क्योंकि अब हम दोनों का तलाक हो चुका है!
हमारे तलाक की मंजूरी अदालत ने दे दी है! जिसकी एक प्रति मैं इस एप्लीकेशन के साथ लगा रहा हूं!
हमारा जो संयुक्त खाता है उसका विवरण इस प्रकार है:
- खाता संख्या: XXXXXXXX2754
खाता प्रकार: बचत खाता
इस आवेदन पत्र के साथ मैंने अपना आधार कार्ड, और मैरिज सर्टिफिकेट भी संलग्न किया है!
भवदीय,
***कृपया यहां हस्ताक्षर करें***
नाम: पंकज मिश्रा
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX00
Email Id: mishrapankajxxxx@gmail.com
बैंक ऑफ बड़ौदा खाता बंद करने की प्रक्रिया
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता बंद करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें!
- शाखा पर जाएँ : खाता बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक की शाखा में जाना होता है!
- क्लोजर फॉर्म भरें : प्रत्येक बैंक का एक खाता बंद करने का फॉर्म होता है! आपको वह फॉर्म लेना है और उसे ध्यानपूर्वक भरना है!
- आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करें : इस खाता बंद फॉर्म के साथ आपको सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे अपना आधार कार्ड या और कोई भी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होते हैं!
- बकाया शुक्ल : यदि आपकी खाते में कोई भी बकाया शुल्क है तो उसे तुरंत जमा करवा दें!
- खाता बंद करने का अनुरोध : बैंक मैनेजर को अपनी एप्लीकेशन जमा करते वक्त उनसे अनुरोध भी करें कि आप इस खाते को बंद करवाना चाहते हैं!
- पुष्टिकरण : दो से चार दिन बाद बैंक में जाकर इस बात की पुष्टि भी करें कि आपका खाता बंद हो गया है या नहीं!
निष्कर्ष
ऊपर बताए गए चरणों का पालन करके आप आसानी से अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा खाता को बंद करवा सकते हैं! बस ध्यान रखने वाली बात यह है कि आप एप्लीकेशन को सही तरीके से भरे और उसके साथ सही दस्तावेज संलग्न करें!
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता बंद करने की एप्लीकेशन | Bank Of Baroda Account Close Application In Hindi”