बैंक एप्लीकेशन लिखने के लिए सबसे आसान तरीका | Bank Ke Liye Application in Hindi

दोस्तों हमारा बैंक में आना-जाना किसी ने किसी काम के लिए लगा ही रहता है लेकिन कई बार जब हम अपने काम को करवाने के लिए बैंक में जाते हैं तो हमें बैंक प्रतिनिधि एक एप्लीकेशन लिखने के लिए कह देता है! अचानक से पैदा हुई ऐसी स्थिति में हम एप्लीकेशन लिखने में थोड़ा असहज महसूस करते हैं!

इसी असहजता को दूर करने के लिए आज हम आपको एक बेहतरीन तरीका बताने वाले हैं जिससे आप किसी भी बैंक एप्लीकेशन (Bank Ke Liye Application in Hindi) को आसानी से लिख पाएंगे!

बैंक एप्लीकेशन को लिखने के लिए फॉर्मेट | Bank Application Format in Hindi

आप बैंक की किसी भी एप्लीकेशन को लिखने के लिए इस फॉर्मेट का उपयोग कर सकते हैं!

सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
[बैंक का नाम,]
[बैंक का पता]
[शहर, राज्य, पिन कोड]

[तिथि: दिनांक/माह/वर्ष]

[विषय: ” यहां आपको अपनी एप्लीकेशन का विषय लिखना होता है! जैसे यदि आप KYC अपडेट करवाना चाहते हैं तो KYC अपडेट करवाने के लिए एप्लीकेशन“]

[प्रिय महोदय/महोदया]

[सबसे पहले आपको अपना नाम व खाता संख्या बतानी होती है जैसे मेरा नाम मधुर है और मेरा बचत खाता पिछले 2 वर्षों से आपकी शाखा में सक्रिय है जिसका खाता संख्या XXXXXXXXXX5684 है!]

[इसके बाद आपको बैंक मैनेजर से निवेदन करते हुए अपना जो भी काम है उसको करने के लिए कहना है! जैसे श्रीमान जी मैं अपने खाते में केवाईसी को अपडेट करवाना चाहता हूं ताकि मेरा खाता बिना किसी रूकावट के चलाता रहे!]

[जो भी संबंधित दस्तावेज आप इस एप्लीकेशन के साथ दे रहे हैं उनका जिक्र इस पैराग्राफ में करें! जैसे KYC डॉक्यूमेंट के तौर पर मैं इस एप्लीकेशन के साथ अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड प्रस्तुत कर रहा हूं!]

[बैंक प्रबंधक को उनके काम के लिए धन्यवाद देते हुए समाप्त करें! जैसे कृपया करके मेरे खाते में KYC अपडेट करने का कष्ट करें! मैं इस कार्य के लिए आपका बहुत आभारी रहूंगा!]

[धन्यवाद,]

[आपका हस्ताक्षर]

नाम: [आपका नाम जैसे मधुर]
खाता संख्या: [XXXXXXXXXX5684]
मोबाइल नंबर: [XXXXXXXX00]

बैंक एप्लीकेशन को कैसे लिखें! | Bank Me Application Kaise Likhe

अब हम आपके सामने कुछ उदाहरण प्रस्तुत करेंगे जिनके सहयोग से आप किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से लिख सकते हैं!

उदाहरण 1: KYC अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Application for Bank in Hindi

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया,
भगत सिंह चौक,
बेंगलुरु, कर्नाटक।

दिनांक:- 26/06/2025

विषय:- KYC अपडेट करवाने के लिए एप्लीकेशन।

महोदय/महोदया जी,

मेरा नाम मधुर है और मेरा बचत खाता पिछले 2 वर्षों से आपकी शाखा में सक्रिय है जिसका खाता संख्या XXXXXXXXXX5684 है!

श्रीमान जी मैं अपने खाते में केवाईसी को अपडेट करवाना चाहता हूं ताकि मेरा खाता बिना किसी रूकावट के चलाता रहे!

KYC डॉक्यूमेंट के तौर पर मैं इस एप्लीकेशन के साथ अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड प्रस्तुत कर रहा हूं!

कृपया करके मेरे खाते में KYC अपडेट करने का कष्ट करें! मैं इस कार्य के लिए आपका बहुत आभारी रहूंगा!

धन्यवाद,

[आपका हस्ताक्षर]
नाम: मधुर
खाता संख्या: XXXXXXXXXX5684
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX00

उदाहरण 2: ऑनलाइन बैंकिंग शुरू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें | Bank Ke Liye Application

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक,
सेक्टर 7,
गुरुग्राम, हरियाणा।

दिनांक:- 30/04/2027

विषय:- ऑनलाइन बैंकिंग शुरू करने के लिए एप्लीकेशन।

महोदय/महोदया जी,

मेरा नाम विकास है और मेरा बचत खाता पिछले कई वर्षों से आपकी शाखा में सक्रिय है जिसका खाता संख्या XXXXXXXXXX3377 है!

श्रीमान जी में अपने खाते में ऑनलाइन बैंकिंग शुरू करना चाहता हूं कृपया करके मुझे यूजर आईडी और पासवर्ड देने का कष्ट करें!

ऑनलाइन बैंकिंग को शुरू करने के लिए मेरे मोबाइल नंबर जो इस खाते के साथ रजिस्टर्ड है वे XXXXXXXX94 हैं!

कृपया करके मेरे खाते में ऑनलाइन बैंकिंग शुरू करने का कष्ट करें! मैं इस कार्य के लिए आपका बहुत आभारी रहूंगा!

धन्यवाद,

[आपका हस्ताक्षर]
नाम: विकास
खाता संख्या: XXXXXXXXXX3377
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX94

Quick Links
Canara बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की एप्लीकेशन
खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन
Jony Baku
Administrator at Finance Expert | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “बैंक एप्लीकेशन लिखने के लिए सबसे आसान तरीका | Bank Ke Liye Application in Hindi”

Leave a Comment