AU Small Finance Bank Jama Parchi Kaise Bhare

बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए खाताधारक को बैंक जमा पर्ची भरनी होती है! आज के इस पोस्ट में हम au small finance bank jama parchi kaise bhare के बारे में जानेंगे! कृपया हमारी पोस्ट के साथ अंत तक बन रहे!

AU Small Finance Bank Deposit Slip PDF Download Link

यदि आप AU Small Finance Bank डिपॉजिट स्लिप की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप AU Small Finance Bank Deposit Slip PDF Download Link पर क्लिक करके Deposit Slip PDF डाउनलोड कर सकते हैं!

AU Small Finance Bank डिपॉजिट फॉर्म क्या है? | AU Small Finance Bank Jama Parchi Kaise Bhare

डिपॉजिट फॉर्म में फॉर्म होता है जिसकी मदद से आप अपने खाते में या किसी दूसरे के खाते में पैसे को बड़े ही आसानी से जमा करवा सकते हैं! यदि आप भी au small finance bank खाताधारक है और अपने बैंक खाते में पैसे जमा करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक द्वारा जारी जमा पर्ची भरनी होती है!

AU Small Finance Bank डिपॉजिट फॉर्म कैसे भरें?

हम AU Small Finance Bank डिपॉजिट फॉर्म को बाय भाग (Left Side) से भरना स्टार्ट करेंगे!

Step 1: Date जिस दिन डिपॉजिट फॉर्म भर रहे हैं उसे दिन की तारीख लिखें!

Step 2: Account No. जिस खाता संख्या में पैसे को जमा करवाना है यहां पर वह Account No. लिखे!

Step 3: Name यहां पर नाम लिखें!

Step 4: Cash / Cheque Details जिस भी माध्यम से आप पैसे जमा करवा रहे हैं जैसे की नगद या Cheque के माध्यम से, यहां पर वह माध्यम लिखना होता है!

Step 5: Total Rupees यहां पर कुल जमा राशि लिखनी होती है!

Step 6: Depositor Name जमा करता का नाम लिखें!

Step 7: Depositor Signature यहां पर जमा करता अपने हस्ताक्षर करें!

अब हम AU Small Finance Bank डिपॉजिट फॉर्म को दाहिने भाग (Right Side) से भरना स्टार्ट करेंगे!

Step 1: Date पैसे जमा करने वाले दिन की तारीख लिखें!

Step 2: PAN No. यदि ₹50,000 या इससे ज्यादा रुपए बैंक में जमा करवाए जा रहे हैं तो पैन कार्ड नंबर लिखना अनिवार्य है!

Step 3: Account No. जी खाते में पैसे जमा करवाने हैं यहां पर वह खाता संख्या बिल्कुल सही से लिखें!

Step 4: Name यहां पर नाम लिखें!

Step 5: Cash / Cheque Details यदि आप चेक के माध्यम से रुपए जमा करवा रहे हैं तो यहां पर चेक संख्या लिखें और नगद के माध्यम से रुपए जमा करवा रहे हैं तो नगद का विवरण भरे!

जैसे की ₹500 के नोट की संख्या, ₹200 के नोट की संख्या, ₹100 के नोट की संख्या, ₹50 के नोट की संख्या लिखनी होती है!

Step 6: Total Rupees यहां पर कुल जमा दनदशील को लिखना होता है!

Step 7: Depositor Name जमा करता का नाम लिखें!

Step 8: Depositor Mobile No. यहां पर जमा करता के मोबाइल नंबर लिखें!

Step 9: Depositor Signature फॉर्म को भरने के बाद जमा करता है यहां पर अपने हस्ताक्षर करना ना भूले!

AU Small Finance Bank डिपॉजिट फॉर्म को भरते समय ध्यान रखने वाली बातें

  1. डिपॉजिट फॉर्म भरते समय अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें!
  2. फॉर्म भरते समय हमेशा नीली पेन का प्रयोग करें! लाल पेन के प्रयोग करने से आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है!
  3. फॉर्म को हमेशा स्पष्ट व साफ शब्दों में भरे!
  4. बैंक में जमा की जाने वाली धनराशि को अंको व शब्दों में लिखें!
  5. जिस खाता संख्या में पैसे जमा करवा रहे हैं वह खाता संख्या बिल्कुल सही और स्पष्ट शब्दों में लिखी हुई होनी चाहिए! गलत खर्च संख्या लिखने से आर्थिक नुकसानों हो सकता है!
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
बैंक में डेबिट का अर्थ
Jio बैलेंस चेक करने के 6 तरीके

Rahul

नमस्ते! मैं राहुल कुमार हूँ, और मैं पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग के छेत्र मे हूँ। मुझे पाठकों को आकर्षित करने वाले रोचक और जानकारी पूर्ण लेख लिखना पसंद है। जब मैं अपने कीबोर्ड पर टाइप नहीं कर रहा होता हूँ, तो आप मुझे नई कॉफ़ी शॉप्स की खोज करते या नवीनतम टीवी शो देखते हुए पा सकते हैं। आइए जुड़ें और साथ मिलकर कुछ बेहतरीन कंटेंट बनाएँ!

2 thoughts on “AU Small Finance Bank Jama Parchi Kaise Bhare”

Leave a Comment