इस पोस्ट में क्या-क्या है?
क्या आपने भी कभी ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान Abort शब्द को देखा है? यदि हां तो आज हम आपको इस शब्द Abort Means in Banking in Hindi की पूरी जानकारी देने वाले हैं! तो चलिए शुरू करते हैं!
Abort का मतलब | Abort Means in Banking in Hindi
अगर हम अंग्रेजी भाषा की बात करें तो Abort शब्द का मतलब होता है गर्भपात करना या करवाना! और यदि आप बैंक में इसका अर्थ निकालने की सोच रहे हैं तो Abort का अर्थ होता है लेनदेन की जा रही धनराशि को रोक देना!
चलिए इस शब्द का आर्थिक उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं!
मान लो आप ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान किसी व्यक्ति को पैसा भेज रहे हैं और उसे दौरान अपने Abort शब्द को अपनी मोबाइल या डेस्कटॉप स्क्रीन पर देखा! जिसमें संबंधित यह लिखा हो सकता है! “Do You want to Abort this transaction?”
इसका मतलब यह है कि बैंक आपसे यह पूछ रहा है कि क्या आप इस ट्रांजैक्शन को यहीं पर रोकना चाहते हैं? यदि आप Yes का चुनाव कर लेते हैं तो आपकी ट्रांजैक्शन को वहीं फेल कर दिया जाएगा और यदि आप No का चुनाव करते हैं तो आप अपनी खाते से पैसे को दूसरे व्यक्ति के पास भेज देंगे!
निष्कर्ष
बैंकिंग में Abort शब्द से तात्पर्य पैसों की लेनदेन को रोकना होता है? यदि आप किसी भी कर्म में अपने खाते से पैसे कटने से पहले शब्द को देखते हैं तो इसका साफ-साफ यही मतलब है कि क्या आप इस ट्रांजैक्शन को रोकना चाहते हैं?
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
क्या बैंकिंग में Abort शब्द होता है?
बैंकिंग में अबाउट शब्द की एक निश्चित परिभाषा तो नहीं है लेकिन इसका हिंदी अनुवाद किसी भी बैंकिंग कार्य को रोकने से है!
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “Abort का मतलब | Abort Means in Banking in Hindi”