इस पोस्ट में क्या-क्या है?
- 1 Method 1: NSDL की वेबसाइट से e-PAN Card कैसे डाउनलोड करें! | e PAN Card Kaise Download Kare
- 2 Method 2: UTIITSL की वेबसाइट से e-PAN Card कैसे डाउनलोड करें! | e PAN Card Download Kaise Kare in Hindi
- 3 Method 3: UTIITSL की वेबसाइट से e-PAN Card कैसे डाउनलोड करें! | e PAN Card Download Kaise Karen
- 4 निष्कर्ष
- 5 FAQs
पैन कार्ड इनकम टैक्स द्वारा जारी 10 अंक का अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है जिसका उपयोग टैक्स भरने के साथ-साथ बैंकिंग कार्यों और सरकारी दस्तावेज के रूप में किया जाता है!
यदि इनमें से किसी भी वजह से आपको अपने e-PAN Card को डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ गई है तो आज हम आपको बताएंगे कि e PAN Card Download Kaise Kare!
Method 1: NSDL की वेबसाइट से e-PAN Card कैसे डाउनलोड करें! | e PAN Card Kaise Download Kare
Step1: सबसे पहले आपको NSDL के e-PAN कार्ड डाउनलोड पेज पर जाना होगा!

इसके बाद आपको जिस भी व्यक्ति का e-PAN कार्ड डाउनलोड करना है उस व्यक्ति के पैन नंबर, आधार नंबर व जन्मतिथि को दर्ज करना होगा! और उसके बाद कैप्चा कोड भरने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करना है!
Step2: अब आपको ओटीपी प्राप्त करने के तरीके को चुनना है यदि आप ओटीपी को ईमेल आईडी पर मंगवाना चाहते हैं तो उसके सामने वाले बॉक्स पर टिक करें और यदि आप मोबाइल पर ओटीपी मंगवाना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करें!
अब “Generate OTP” के बटन पर क्लिक करें!

Step3: आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आता है इसे दर्ज करने के बाद “Validate” के बटन पर क्लिक करें!

Step4: अब आपको “Continue with paid e-PAN download facility” वाले बटन पर क्लिक करना है!

Step5: अब आपकी स्क्रीन पर पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा! आपको एक छोटी सी पेमेंट (Rs.8) करनी है जिसे आप UPI के माध्यम से भी कर सकते हैं!

Step6: “Generate and Print Payment Receipt” के बटन पर क्लिक करें!

Step7: नीचे की इमेज में दिखाएं अनुसार “Download e-PAN” के बटन पर क्लिक करें!

Step8: अब आप e-pan कार्ड पीडीएफ को 2 तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं जो कि PDF और XML फॉर्मेट में होगी!

हमें अपने पैन कार्ड को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना है इसलिए “Download e-PAN PDF” के बटन पर क्लिक करें! बटन पर क्लिक करते ही e-PAN कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी!
Method 2: UTIITSL की वेबसाइट से e-PAN Card कैसे डाउनलोड करें! | e PAN Card Download Kaise Kare in Hindi
Step1: सबसे पहले आपको UTIITSL के e-PAN कार्ड डाउनलोड पेज पर जाना होगा!
इसके बाद आपको जिस भी व्यक्ति का e-PAN कार्ड डाउनलोड करना है उस व्यक्ति के पैन नंबर व जन्मतिथि को दर्ज करना होगा! और उसके बाद कैप्चा कोड भरने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करना है!

Step2: अब आपको ओटीपी प्राप्त करने के तरीके को चुनना है यदि आप ओटीपी को ईमेल आईडी पर मंगवाना चाहते हैं तो उसके सामने वाले बॉक्स पर टिक करें और यदि आप मोबाइल पर ओटीपी मंगवाना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करें!
अब “Get OTP” के बटन पर क्लिक करें!

Step3: आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आता है इसे दर्ज करने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें!

Step4: अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा!
मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद, BillDesk का ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद “Confirm Payment” के बटन पर क्लिक करें!

Step5: सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा कि आपके मोबाइल नंबर पर e-pan कार्ड डाउनलोड का लिंक भेज दिया गया है!

अब आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UTIITSL के मैसेज लिंक पर क्लिक करना है! लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा! ओटीपी को दर्ज करने के बाद e-PAN Card डाउनलोड हो जाएगा!
Method 3: UTIITSL की वेबसाइट से e-PAN Card कैसे डाउनलोड करें! | e PAN Card Download Kaise Karen
इस तरीके का उपयोग केवल वही व्यक्ति कर सकता है जिसने हाल ही में नए पैन कार्ड के लिए आवेदन किया हो!
Step 1: सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की e फिलिंग वेबसाइट पर जाना है!
Step 2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Check Status/ Download PAN का ऑप्शन दिखाई देगा! इस ऑप्शन के ठीक नीचे आपको Continue का बटन दिखाई देगा! इस पर क्लिक करें!

Step 3: Continue के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आधार कार्ड भरने का ऑप्शन आएगा! इसमें उस व्यक्ति के आधार कार्ड नंबर भरे जिसका ई पन कार्ड आप डाउनलोड करना चाहते हैं!

Step 3: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना है!
Step 4: ओटीपी भरने के बाद आप अपने ई पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं!
निष्कर्ष
पैन कार्ड हमारे लिए एक बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है जिसके गुम हो जाने पर हम बहुत ही निराश हो जाते हैं! लेकिन यदि हमें कुछ तरीके पता हो तो हम अपने पेन या कार्ड को दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं! पैन कार्ड को दोबारा से प्राप्त करने के लिए हम NSDL या UTIITSL की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ई पन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं!
FAQs
-
मोबाइल पर अपना पैन कार्ड कैसे देखें?
मोबाइल पर अपना पैन कार्ड देखने के लिए आप UTITSL की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने ई पन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं!
-
ई-पैन कार्ड कैसे खोलें pdf?
ई पन कार्ड की पीडीएफ को खोलने के लिए आपको अपनी जन्मतिथि DD/MM/YYYY फॉर्मेट में दर्ज करनी होती है! उदाहरण के तौर पर यदि आपका जन्म 1 जनवरी 2024 को हुआ है तो आपका पासवर्ड 01012024 होगा!
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “e-PAN Card डाउनलोड करने के 3 तरीके | e PAN Card Download Kaise Kare”