पैन कार्ड गुम हो गया है तो दोबारा कैसे बनाए? | PAN Card Reprint Kaise Kare

यदि किसी वजह से आपका ओरिजिनल पैन कार्ड गुम हो गया है या टूट गया है तो ऐसी स्थिति में, आप अपने पैन कार्ड (PAN Card Reprint Kaise Kare) को दोबारा से कैसे प्राप्त कर सकते हैं!

आज हम आपको ऐसे ही दो तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनसे आप अपना पैन कार्ड दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं! PAN Card को दोबारा से प्राप्त करने या ओरिजिनल पैन कार्ड की प्रतिलिपि के प्राप्त करने को Reprint of PAN Card कहते हैं!

पहले Method से आप NSDL की वेबसाइट से पैन कार्ड को Reprint कर सकते हैं! वही दूसरे Method के प्रयोग से आप UTIITSL की वेबसाइट से पैन कार्ड को Reprint कर सकते हैं!

Method 1: NSDL की वेबसाइट से पैन कार्ड दोबारा कैसे बनाए (PAN Card Reprint) | PAN Card Reprint Kaise Kare

Step1: सबसे पहले आपको NSDL के “Reprint of PAN Card” पेज पर जाना होगा!

उस पेज पर जाने के बाद, जिस भी व्यक्ति के पैन कार्ड को आप Reprint करवाना चाहते हैं उस व्यक्ति के पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर व जन्मतिथि को दर्ज करना है!

Captcha Code भरने के बाद, Submit के बटन पर क्लिक करना है!

Step2: इसके बाद आपके सामने उस व्यक्ति के पैन कार्ड की डिटेल आ जाएगी जिसके पैन कार्ड को आप “Reprint” करवाना चाहते हैं! इसी स्क्रीन पर OTP भेजने का ऑप्शन भी आता है जिसमें आपको चूज करना है कि आप OTP को Email Id या मोबाइल में से किस पर मंगवाना चाहते हैं!

यदि आप Email Id पर OTP मंगवाना चाहते हैं तो आपको ईमेल आईडी के सामने वाले बॉक्स को टिक करना है और यदि आपको OTP को मोबाइल पर मंगवाना चाहते हैं तो आपको मोबाइल नंबर के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करना है यही चीज अपने नीचे की फोटो में लाल रंग से दिखाई है!

“I agree” के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करने के बाद “Generate OTP” के बटन पर क्लिक करें!

Step3: हमने इससे पहले वाले स्टेप में OTP भेजने के लिए मोबाइल नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट किया था! इसलिए एक ओटीपी हमारे मोबाइल नंबर पर भेज दिया गया है इसे भरने के बाद “Validate” के बटन पर क्लिक करें!

Step4: अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा! सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाने के बाद, आपके घर पर 2 हफ्ते के अंदर अंदर फिजिकल पैन कार्ड की डिलीवरी कर दी जाती है!

Method 2: UTIITSL की वेबसाइट से पैन कार्ड दोबारा कैसे बनाएं (Reprint of PAN Card) | PAN Card Reprint Kaise Hoga​

Step1: सबसे पहले आपको UTIITSL के “PAN Card Services” पोर्टल पर जाना होगा! और उसके बाद “Reprint of PAN Card” के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसा कि हमने नीचे की फोटो में दिखाया है!

Step2: सबसे पहले आप “Reprint PAN Card” के ऑप्शन पर क्लिक करें!

Step3: अब आप जिस भी व्यक्ति के पैन कार्ड को Reprint करवाना चाहते हैं उस व्यक्ति के पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर व जन्मतिथि को दर्ज करें! Captcha Code भरने के बाद, Submit के बटन पर क्लिक करें!

Step4: अब आपके सामने उस व्यक्ति की सारी Details आ जाएगी जिसका आप पैन कार्ड Reprint करवाना चाहते हैं!

इसी पेज पर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं! पहले ऑप्शन में आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरना है

दूसरे ऑप्शन “Mode of OTP” में आपको यह Choose करना है कि आप OTP को किस माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं! यदि आप ईमेल आईडी पर ओटीपी मंगवाना चाहते हैं तो “only Email” के ऑप्शन पर क्लिक करें! यदि आप मोबाइल पर मंगवाना चाहते हैं तो “Only SMS” के ऑप्शन पर क्लिक करें! सभी ऑप्शन चूज करने के बाद “Get OTP” के बटन को दबाएं!

Step5: अब आपको OTP एंटर करने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करना है!

Step6: अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आ जाएगा! मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को इंटर करने के बाद “Confirm Payment” के बटन पर क्लिक करें!

Step7: सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाने के बाद, आपके घर पर 2 हफ्ते के अंदर फिजिकल पैन कार्ड भेज दिया जाता है!

निष्कर्ष

यदि आप अपने पैन कार्ड को दोबारा से रिप्रेजेंट करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आप NSDL या UTIITSL की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड को दोबारा से बनवा सकते हैं इसके लिए आपको ऑनलाइन एक छोटी सी फीस जमा करवानी होती है!

FAQs

पैन कार्ड को रीप्रिंट कैसे करें?

पैन कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए आप NSDL और UTIITSL की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं!

नीचे दिए गए लेख जरूर पढ़ें।
पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें
मोबाइल और स्मार्ट टीवी मे जियो सिनेमा कैसे download करे
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “पैन कार्ड गुम हो गया है तो दोबारा कैसे बनाए? | PAN Card Reprint Kaise Kare”

Leave a Comment