लाडली योजना दे रही गरीब परिवारों को ₹3,000 हर महीने | Ladli Yojna Haryana

हरियाणा लाडली योजना (Ladli Yojna Haryana) की शुरुआत 1 जनवरी, 2006 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा की गई थी! इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में लड़कियों के लिंगानुपात और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए उनके परिवार को मासिक पेंशन प्रदान करना है!

आज के इस लेख में हम योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओ जैसे लाडली योजना क्या है?, लाभ, पात्रता, दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया, इत्यादि पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं!

हरियाणा लाडली योजना क्या है? | Ladli Yojna Haryana Kya Hai

हरियाणा लाडली योजना की शुरुआत वृद्धावस्था पेंशन की तर्ज पर की गई है! इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों को प्रत्येक महीने ₹3,000 की धनराशि दी जाती है जिनके परिवार में केवल एक या एक से अधिक बालिकाएं ही हैं अर्थात माता-पिता को संतान के रूप में लड़का नहीं है!

माता या पिता में से किसी की भी आयु 45 वर्ष पूर्ण हो जाने पर लाडली योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है! इस योजना का लाभ 15 वर्ष तक दिया जाता है यानी जब आवेदक की आयु 60 वर्ष हो जाती है, तो लाडली योजना का लाभ समाप्त हो जाता है और वृद्धावस्था पेंशन शुरू हो जाती है!

लाडली पेंशन योजना के बारे में संक्षिप्त जानकारी

लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना
योजना का नामलाडली पेंशन योजना
कब शुरू की गई1 जनवरी, 2006 को
किसके द्वारा शुरू की गईसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थीहरियाणा के वे परिवार जिनके परिवार में केवल लड़कियां ही हैं अर्थात लड़के नहीं है!
लाभपात्र लाभार्थी परिवार को प्रत्येक महीने ₹3000 की पेंशन दी जाती है!
विभागसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, हरियाणा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://socialjusticehry.gov.in/

लाडली योजना का उद्देश्य | Objective of Ladli Behna Yojana Haryana

लाडली योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में लड़कियों के लिंगानुपात और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए उनके परिवार को मासिक पेंशन प्रदान करना है! इसके अतिरिक्त इस योजना के निम्नलिखित उद्देश्य संभावित हैं!

  • हरियाणा में बालिकाओं के लिंगानुपात को बढ़ाना!
  • बालिकाओं की सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित करना!
  • बालिकाओं की शिक्षा और पोषण को बढ़ावा देना!
  • माता-पिता अपनी बेटियों को बोझ न समझे बल्कि उन्हें भी बेटों के समान अधिकार प्रदान करें!

लाडली योजना के लाभ | Benefits of Ladli Yojana Haryana

लाडली योजना का मुख्य लाभ उन परिवारों को प्रत्येक महीने ₹3,000 की पेंशन प्रदान करना है जिनके परिवार में केवल एक या एक से अधिक बालिकाएं हैं! इसके अतिरिक्त इस योजना के निम्नलिखित लाभ संभावित है!

  • लाडली योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति और जनजाति ही नहीं बल्कि हरियाणा राज्य के सभी धर्म के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं!
  • लाडली योजना की शुरुआत के बाद समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न होगी!
  • इस योजना से बालिकाओं के लिंग अनुपात में वृद्धि होगी और उन्हें भी समानता का अधिकार मिल सकेगा!
  • लाडली योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता से बालिकाएं अपनी शिक्षा को पूर्ण कर सकती है!
  • लाडली योजना बालिकाओं को वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान करती है!

लडली योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ केवल बालिकाओं की माता को दिया जाता है! यदि माता की मृत्यु हो चुकी है तो इस स्थिति में लाभ पिता को दिया जाएगा!

लाडली योजना की पात्रता | Eligibility for Ladli Yojna Haryana

  • लाडली पेंशन योजना (Ladli Pension Yojana) के अंतर्गत आवेदन करने के लिए हरियाणा का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है!
  • यदि कोई व्यक्ति हरियाणा का निवासी नहीं है! लेकिन वह हरियाणा सरकार के अधीन कार्यरत है तो भी वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है!
  • जिनके परिवार में कोई भी बालक नहीं है अर्थात उनके परिवार में केवल बालिकाएं ही हैं!
  • जिन परिवारों की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम है!
  • आवेदक माता या पिता में से किसी एक की आयु 45 वर्ष होना अनिवार्य है!

लाडली योजना के लिए अपात्रता | Disqualification Under Ladli Yojna Haryana

  • जिनके माता-पिता या उनके बच्चे इनकम टैक्स अदा करते हो!
  • जिनके बच्चे राज्य या केंद्र सरकार में क्लास-I या क्लास-2 गैजेटेड ऑफीसर हो या इसके अधिनिष्ठ किसी भी प्राइवेट संस्था में कार्यरत हो!
  • जिनके बच्चे डॉक्टर, लॉयर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर, ठेकेदार, इत्यादि हो!
  • जिनके माता-पिता या उनके बच्चे सांसद विधायक या अन्य किसी बोर्ड में अध्यक्ष के पद पर हो!

लाडली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Ladli Yojna Haryana

लाडली पेंशन योजना (Ladli Pension Yojana) के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है:

1. आयु प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पांचवी आठवीं या दसवीं कक्षा का स्कूल प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
2. निवास प्रमाण के लिए दस्तावेज

नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेजों में से किसी एक की आवश्यकता होगी!

  • राशन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सत्यापित स्वयं घोषणा पत्र
3. अन्य आवश्यक दस्तावेज
  • फैमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र)
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी

लाडली योजना आवेदन शुल्क | Fees Associated with Ladli Pension Yojana Haryana

सरकारी शुल्ककेंद्र सेवा शुल्कअटल सेवा केंद्र सेवा शुल्क
₹0/-₹30/-₹30/-

लाडली योजना के आवेदन की प्रक्रिया | Ladli Yojna Haryana Online Apply

1. ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

Step 1: जो भी व्यक्ति योजना के लिए आवेदन करना चाहता है उसे सबसे पहले अपने नजदीकी सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जाना होगा! कार्यालय में पहुंचने के बाद आप लाडली योजना से संबंधित अधिकारी से आवेदन फॉर्म मांग सकते हैं!

या फिर आप यहां दिए गए लिंक से भी लडली योजना के आवेदन फार्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं!

Step 2: अब इस आवेदन फार्म को सफलतापूर्वक भरकर इस पर अपनी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चिपकाने के बाद इसके साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने हैं! और फिर इस कार्यालय में जमा करवा देना है!

Step 3: आवेदन फार्म को कार्यालय में जमा करवाने के बाद, इसकी जमा रसीद लेना ना भूले!

2. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

Step 1: सबसे पहले आपको सरल हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा!

Step 2: यदि आपने इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर रखा है तो आप “Register Here” के बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपसे आपकी ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर मांगे जाते हैं! जिसे भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है! ओटीपी भरने के बाद आप इस वेबसाइट के लिए अपने पासवर्ड बना सकते हैं!

यदि आप सरल हरियाणा पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं!

ladli yojna haryana

Step 3: सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद, आप अपने ईमेल आईडी व पासवर्ड के माध्यम से LOGIN कर सकते हैं! ध्यान रहे कि LOGIN करते वक्त आपको वेबसाइट पर दिए गए कैप्चा कोड भी भरने होते हैं!

Step 4: सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद आपको “Apply for Services” का ऑप्शन दिखाई देगा! जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको “View All Available Services” का ऑप्शन दिखाई देगा! हमें इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है!

Step 5: इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी! जिसमें आप लाडली योजना को खोज सकते हैं और फिर उसके बाद इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं!

Step 6: अब आपके सामने एक ऑनलाइन आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जिसे हमें ध्यान पूर्वक भरना है! अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद हमें सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है!

Step 7: इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन आवेदन की एप्लीकेशन आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएंगे जिसे हमें संभाल कर रखना है!

लाडली योजना के आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

1. सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

Step 1: सबसे पहले आपको सरल हरियाणा की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा!

Step 2: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “TRACK APPLICATION/APPEAL” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें!

Step3 : अगले पेज पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे! सबसे पहले वाले ऑप्शन में आने लडली योजना से संबंधित विभाग Social Justice and Empowerment को सेलेक्ट करना है!

दूसरे ऑप्शन में हमें इस योजना को सेलेक्ट करना होता है जिसका नाम Ladli Social Security Allowance है!

तीसरी ऑप्शन में हमें अपनी ऑनलाइन एप्लीकेशन की रेफरेंस आईडी को भरना होता है जिसे हमने ऑनलाइन आवेदन के आखिरी में प्राप्त किया था!

सभी जानकारी को भरने के बाद हम “Check Status” के बटन पर क्लिक करेंगे तो हमारे ऑनलाइन एप्लीकेशन के स्टेटस की जानकारी सामने आ जाएगी!

2. SMS के माध्यम से आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

आपको अपने मोबाइल से SARAL टाइप करके 9954699899 मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजना होता है! जैसे ही आप यह मैसेज भेजते हैं तो आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस आपके मोबाइल नंबर पर आ जाता है! फोन से मैसेज भेजने का प्रारूप हमने नीचे दिखाया है!

  • SARAL<space>Application ID Number टाइप करने के बाद इसे 9954699899 मोबाइल नंबर पर भेज दें!

निष्कर्ष

भारतीय समाज को एक पुरुष प्रधान समाज के रूप में देखा जाता है और यदि किसी के परिवार में केवल लड़कियां ही हो तो उसे जीवन यापन करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है! यह कठिनाई हरियाणा जैसे राज्य में और बढ़ जाती है जहां लड़कियों को पराया धन और लड़कों को बुढ़ापे की लाठी कहा जाता है!

परिवार में जिन माता-पिता के लड़का नहीं होता है उन्हें असहनीय दर्द से होकर गुजरना पड़ता है इसी दर्द को कम करने के लिए लाडली योजना की शुरुआत की गई है ताकि उनके इस दर्द को कम करने के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी दी जा सके!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. “लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना” क्या है?

    हरियाणा में लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना को लाडली योजना के नाम से जाना जाता है! इस योजना के अंतर्गत उन माता-पिता को प्रत्येक महीने ₹3000 की धनराशि पेंशन के रूप में दी जाती है जिनके कोई भी बालक संतान नहीं है!

  2. लाडली योजना की शुरुआत कब की गई?

    इस योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2006 को की गई थी!

  3. क्या एक सामान्य वर्ग का व्यक्ति भी लाडली पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकता है?

    हां, यह योजना हरियाणा राज्य के सभी वर्गों के लिए है!

  4. लाडली योजना के लिए कितनी आयु सीमा निर्धारित की गई है?

    लाडली योजना के लिए आवेदन करने के लिए माता या पिता में से किसी एक की आयु कम से कम 45 वर्ष होनी अनिवार्य है!

  5. लाडली योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

    जो भी व्यक्ति में इस योजना के लिए आवेदन करना चाहता है उसके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए!

अन्य महत्वपूर्ण लिंक
Kotak Mahindra Bank का डिपॉजिट फॉर्म कैसे भरें?
Yes Bank का डिपॉजिट फॉर्म कैसे भरें?
अन्य सरकारी योजना
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

3 thoughts on “लाडली योजना दे रही गरीब परिवारों को ₹3,000 हर महीने | Ladli Yojna Haryana”

Leave a Comment