इस पोस्ट में क्या-क्या है?
दोस्तों अगर आप भी SBI बैंक में पैसे जमा करवाने चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसबीआई की जमा पर्ची (SBI Jama Parchi) को भरना होता है! SBI जमा पर्ची को हम डिपॉजिट फॉर्म भी कहते हैं! आज के आर्टिकल में हम एसबीआई के इसी डिपॉजिट फॉर्म को भरने के सबसे आसान तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे!
SBI जमा पर्ची डाउनलोड करें | Download SBI Jama Form
अगर आप एसबीआई की जमा पर्ची (SBI Jama Parchi) को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने नीचे एक लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप इस जमा पर्ची को डाउनलोड कर सकते हैं!
SBI जमा पर्ची क्या है? | What is SBI Jama Parchi?
SBI Deposit Form (SBI जमा पर्ची) ऐसा फॉर्म होता है इसकी मदद से आप अपने बैंक खाते में या किसी दूसरे के बैंक खाते में पैसे को जमा कर सकते हैं! पैसे जमा करने के लिए आपको इस डिपॉजिट फॉर्म को भरना पड़ता है! इस फॉर्म को आप अपने नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते हैं या फिर हमने ठीक ऊपर एक डाउनलोड लिंक दिया है जिसके माध्यम से आप SBI Deposit Form को डाउनलोड कर सकते हैं
SBI Deposit फॉर्म कैसे भरें? | SBI Deposit Form Kaise Bhare
हमने ठीक ऊपर आपके साथ एसबीआई बैंक की जमा पर्ची की एक फोटो शेयर की है जिसमें आप यह देख पा रहे होंगे कि यह जमा पर्ची दो भागों में है! हम सबसे पहले बाएं भाग को भरेंगे और उसके बाद दाये भाग को भरेंगे!
- Branch फॉर्म के लेफ्ट साइड (Left Side) में आपको सबसे ऊपर ब्रांच का ऑप्शन दिखाई देगा यहां पर जमा करता को अपनी ब्रांच का नाम डालना होता है!
- Date जिस दिन पैसे जमा करवा रहे हैं वह तारीख डालें!
- A/c. No. जिस अकाउंट में रुपए जमा करवा रहे हैं, वह अकाउंट नंबर डालने! ध्यान रहे अकाउंट नंबर को बिल्कुल सही लिखे!
- Name खाताधारक का नाम लिखें!
- Tel. No. यहां पर अपने मोबाइल नंबर डालें!
- Amount जितने रुपए भेज रहे हैं उनको लिखें!
- Rupees in words आप जितने रुपए भेजना चाहते हैं यहां पर उनको शब्दों में लिखना होता है!
- Cash Deposit नीचे दी गई टेबल में आपके पास जितने नोट है उनको लिखना होता है! जैसे आपके पास ₹500, ₹200, ₹100, ₹50 के जितने भी नोट है उनके सामने लिखे और नीचे उन सब का टोटल लिखे!
अब हम फॉर्म की दाये भाग (Right Side) को भरना शुरू करेंगे! इस भाग में हम लगभग बाय वाले भाग जैसी ही जानकारी भरेंगे!
- Branch यहां पर जमा करता को अपनी ब्रांच का नाम डालना होता है!
- Date पैसे जमा करवाने वाले दिन की तारीख डालें!
- A/c. No. जिस अकाउंट में रुपए जमा करवा रहे हैं, वह अकाउंट नंबर डालने!
- Name यहां पर खाता धारक का नाम लिखें!
- Tel. No. यहां पर अपने मोबाइल नंबर डालें!
- E-mail ID यदि जमा करता की ईमेल आईडी है तो लिख दीजिए नहीं है तो रहने दीजिए!
- Rupees in Words जितने रुपए जमा करवाने चाहते हैं उनको शब्दों में लिखें!
- Total यहां पर रुपए को अंको में लिखना होता है!
- Cash Deposit नीचे दी गई टेबल में आपके पास जितने नोट है उनको लिखना होता है! जैसे आपके पास ₹500, ₹200, ₹100, ₹50 के जितने भी नोट है उनके सामने लिखे और नीचे उन सब का टोटल लिखे!
- Signature of Depositor यहां पर जमा करता को अपने हस्ताक्षर करने होते हैं!
फॉर्म को भरते समय ध्यान रखने वाली बातें | SBI Bank Me Paise Kaise Jama Kare
- फार्म में भरने वाली जानकारी स्पष्ट और सटीक होनी चाहिए!
- फॉर्म को भरते समय किसी प्रकार की कटिंग ना करें अन्यथा फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा!
- अकाउंट नंबर ध्यान पूर्वक भरे! यदि अकाउंट नंबर गलत भरे गए तो पैसे गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे!
- डिपॉजिट फॉर्म को भरते समय जमाकरता अपने मोबाइल नंबर जरूर लिखें! क्योंकि फॉर्म में किसी प्रकार की गलती होने पर बैंक आपसे आसानी से संपर्क कर सकें!
- जितने रुपए जमा करवाना चाहते हैं उनको स्पष्ट रूप से शब्दों और अंकों में लिखें!
- लाल रंग के पेन का भूलकर भी प्रयोग ना करें! फॉर्म भरते समय नीले या काले रंग के पेन का प्रयोग करें!
- डिपॉजिट फॉर्म भरने के बाद जमाकरता अपने हस्ताक्षर करना न भूले!
SBI Deposit फॉर्म भरने के लाभ
- पैसा जमा करने का यह सबसे सुरक्षित माध्यम है क्योंकि आप स्वयं बैंक में जाकर चेक या कैश के माध्यम से रुपए जमा करवाते हैं!
- बैंक द्वारा दी गई जमा पर्ची की रसीद को संभाल कर रखें क्योंकि आपके द्वारा बैंक में जमा किए गए पैसे का यह प्रमाण होता है!
- यदि किसी कारणवाश जिनको पर आप पैसा भेजना चाहते थे वहां पैसे नहीं गए या जमा होने में देरी हो रही है तो आप इस जमा पर्ची को बैंक के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं! जो आपके द्वारा बैंक में जमा किए गए पैसे की सत्यता को दर्शाता है क्योंकि जमा पर्ची पर बैंक की मोहर होती है!
महत्वपूर्ण लिंक |
गुजरात की नमो टैबलेट योजना क्या है? |
गुजरात में मिल रहे हैं गरीब विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट! |
Rahul
नमस्ते! मैं राहुल कुमार हूँ, और मैं पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग के छेत्र मे हूँ। मुझे पाठकों को आकर्षित करने वाले रोचक और जानकारी पूर्ण लेख लिखना पसंद है। जब मैं अपने कीबोर्ड पर टाइप नहीं कर रहा होता हूँ, तो आप मुझे नई कॉफ़ी शॉप्स की खोज करते या नवीनतम टीवी शो देखते हुए पा सकते हैं। आइए जुड़ें और साथ मिलकर कुछ बेहतरीन कंटेंट बनाएँ!
2 thoughts on “SBI जमा पर्ची को भरने का सबसे आसान तरीका | SBI Jama Parchi Kaise Bhare”