इस पोस्ट में क्या-क्या है?
क्या आपका ट्रांसफर किसी दूसरे शहर में हो गया है? या फिर आप पढ़ने के लिए कहीं दूसरी जगह जा रहे हैं! आपका कारण जाए कुछ भी हो, लेकिन यदि आप अपने बैंक खाते को किसी दूसरी जगह ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी बैंक की ब्रांच में जाकर एक एप्लीकेशन लिखनी होगी!
इस एप्लीकेशन को हम बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन भी कहते हैं! आज के इस लेख में हम आपको Canara Bank Account Transfer Application in Hindi का एक उदाहरण, फॉरमैट व PDF देने वाले हैं!
1. Canara Bank Account Transfer Application in Hindi
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
केनरा बैंक,
भगत सिंह चौक,
बेंगलुरु, कर्नाटक।
दिनांक:- 28 फरवरी, 2024
विषय:- बचत खाता ट्रांसफर करने के लिए
महोदय/महोदया जी,
मेरा नाम अंशु है और मेरा बचत खाता की संख्या XXXXXXXX5555 है! मैं एक टेलीकॉम कंपनी में कार्य करता हूं जिसमें मेरा प्रमोशन सीनियर मैनेजर के तौर पर बेंगलुरु से भोपाल कर दिया गया है! जिस वजह से अब मुझे भोपाल जाना पड़ रहा है!
कृपया करके मेरे बचत खाते को भोपाल में स्थित केनरा बैंक की एक शाखा में ट्रांसफर करने का कष्ट करें! भोपाल में स्थित केंद्र बैंक की शाखा का पता मैंने नीचे प्रस्तुत किया है!
- बैंक शाखा का पता: Sector 7, East Phase, Near Anaj Mandi, Bhopal, PIN Code: 462016
- बैंक IFSC कोड: CNRB0002073
इस खाते को भोपाल में ट्रांसफर करने के लिए मैं आपका अति आभारी रहूंगा!
*** यहां अपने हस्ताक्षर जरूर करें***
नाम: अंशु
खाता संख्या: XXXXXXXX5555
मोबाइल नंबर: XXXXXXX33
ईमेल आईडी: anshujailorxxxx@gmail.com
2. Canara Bank Account Transfer Application in Hindi
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
केनरा बैंक,
बेरी बाजार,
झज्जर, हरियाणा
दिनांक:- 30 दिसंबर, 2023
विषय:- बचत खाते को ट्रांसफर करने के लिए
महोदय जी,
निवेदन यह है कि मेरा बचत खाता जो आपकी बैंक शाखा में है उसके खाता संख्या H4K7F8HH67G34 है! मैंने अपनी ग्रेजुएशन झज्जर के सरकारी कॉलेज से इस वर्ष ही संपूर्ण की है! अब मैं उच्च शिक्षा के लिए मुंबई, महाराष्ट्र जा रहा हूं! अब मैं इस बचत खाते का उपयोग नहीं कर पाऊंगा!
अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मेरे इस बचत खाते को नीचे दिए गए पते पर ट्रांसफर कर दीजिए ताकि मुझे अपनी शिक्षा के दौरान किसी भी वित्तीय परेशानी का सामना न करना पड़े!
- बैंक शाखा का पता: Building Number 24A, East Phase, Navi Mumbai, Maharashtra, PIN Code: 008899
- बैंक IFSC कोड: CNRB0046G78
मैं आपकी इस कार्य के लिए आभार व्यक्त करता हूं!
*** यहां अपने हस्त***
नाम: रमेश
खाता संख्या: XXXXXXXX5555
मोबाइल नंबर: 8684K2G689
केनरा बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन PDF
प्रश्न
-
कैनरा बैंक खाता ट्रांसफर आवेदन क्या है?
केनरा बैंक का खाता ट्रांसफर आवेदन वह दस्तावेज है जिसके माध्यम से ग्राहक अपने बैंक को यह अधिकार देता है कि वह ग्राहक के खाते को दूसरी जगह ट्रांसफर कर सके!
-
मुझे खाता ट्रांसफर आवेदन कैसे प्राप्त होगा?
आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर कर्मचारी से खाता ट्रांसफर करने का आवेदन फॉर्म मांग सकते हैं!
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
3 thoughts on “केनरा बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की एप्लीकेशन | Canara Bank Account Transfer Application in Hindi”