इस पोस्ट में क्या-क्या है?
क्या आपका केनरा बैंक का खाता किसी कारण की वजह से बंद हो गया है? और आप इसे दोबारा से चालू करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आपकी बैंक शाखा के मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखनी होगी! आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि कैसे आप Canara Bank Reopen Application in Hindi को लिख सकते हैं!
1. Canara Bank Reopen Application in Hindi
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
केनरा बैंक,
वीर बाजार,
जमशेदपुर, झारखंड।
दिनांक:- दिनांक/माह/वर्ष
विषय:- केनरा बैंक के बंद खाते को चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन।
महोदय/महोदया जी,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम आशीष है और आपकी प्रतिष्ठित शाखा में मेरा पिछले 5 साल से सक्रिय खाता है जिसका खाता संख्या XXXXXXXX4523 है!
किसी निजी कारणवश में इस खाते का उपयोग पिछले एक साल से नहीं कर पाया हूं जिस कारण मेरा यह बैंक खाता बंद हो गया है! कृपया करके इसे चालू करने का कष्ट करें ताकि मैं अपनी बैंकिंग गतिविधियां दोबारा से शुरू कर सकूं!
बैंक की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए में इस एप्लीकेशन के साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक पासबुक की एक-एक फोटो कॉपी भी संलग्न कर रहा हूं!
कृपया करके मेरे खाते को दोबारा से शुरू कर दीजिए! मैं इसके लिए आपका बहुत आभारी रहूंगा!
आपका हार्दिक धन्यवाद ,
***कृपया यहां हस्ताक्षर करें***
नाम: आशीष
खाता संख्या: XXXXXXXX4523
मोबाइल नंबर: XXXXXXX29
ईमेल आईडी: ashishxxxx@gmail.com
2. केनरा बैंक में दोबारा खाता शुरू करवाने की एप्लीकेशन
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
केनरा बैंक,
हीरो चौक,
सतनाली, बिहार
दिनांक:- 26 जनवरी, 2016
विषय:- बांड खाते को दोबारा से शुरू करने के लिए
महोदया जी,
मेरा नाम आशीष है! और मेरा बचत खाता पिछले 2 वर्षों से आपकी बैंक शाखा में निष्क्रिय पड़ा है! इसके निष्क्रिय होने का कारण है कि मैं पिछले कुछ वर्षों से इंग्लैंड गया हुआ था जिस वजह से मैं इस खाते का उपयोग नहीं कर पाया!
अब मैं भारत आ गया हूं और मैं इस बचत खाते का उपयोग करना चाहता हूं! इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे इस बचत खाते को दोबारा से शुरू कर दीजिए ताकि मैं अपनी बैंकिंग गतिविधियों को पुनः शुरू कर सकूं!
आपका बहुत-बहुत आभार,
*** यहां एप्लीकेशन लिखने वाले को अपने हस्ताक्षर करने हैं***
नाम: आशीष
खाता संख्या: XXXXXXXX4523
मोबाइल नंबर: XXXXXXX29
ईमेल आईडी: ashishxxxx@gmail.com
संबंधित प्रश्न
-
बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सबसे पहले अपने बैंक का पता लिखें उसके बाद अपनी केनरा बैंक एप्लीकेशन का विषय लिखे! अब अपनी समस्या को बताएं और उसका समाधान के लिए प्रार्थना करें! धन्यवाद के साथ एप्लीकेशन को खत्म करें!
Quick Links |
केनरा बैंक में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन |
केनरा बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “बंद खाते को चालू करवाने की एप्लीकेशन | Canara Bank Reopen Application in Hindi”