ATM Kya Hai व इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी

दोस्तों यदि आप ATM से संबंधित जानकारी को हिंदी भाषा में ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हैं आज की इस पोस्ट में हम आपको एटीएम से संबंधित संपूर्ण जानकारी को इस लेख में बताने वाले हैं!

ATM से संबंधित जानकारी में हम आपको यह बताएंगे कि ATM Kya Hai, इसकी फुल फॉर्म क्या है?, इसके कितने प्रकार होते हैं, इसके फायदे व नुकसान, इत्यादि!

आसान भाषा में समझिए ATM Kya Hai

ATM एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है इसका उपयोग हम पैसों को अपने खाते से निकलना व जमा करने के लिए करते हैं! इसके अतिरिक्त हम ATM से और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे की खाते में कितना बैलेंस है, ATM PIN बदलने के लिए, मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए, इत्यादि!

ATM के द्वारा किए गए लेन-देन में बैंक स्टाफ की जरूरत नहीं पड़ती है! जिस कारण यह हमारे बैंकिंग अनुभव को भी सरल बनता है!

एटीएम की फुल फॉर्म क्या है?

ATM Ka Full Form Kya Hota Hai: ATM की फुल फॉर्म ऑटोमेटिक टेलर मशीन (Automated Tailor Machine) हैं! यह एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है जिसके माध्यम से ग्राहक अपने खाते से पैसे का लेन-देन कर सकता है! ATM आपके खाते तक पहुंच को आसान बना देता है!

एटीएम के प्रकार

सामान्यतः एटीएम दो प्रकार के होते हैं जिनका उपयोग अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है!

1. सामान्य एटीएम | Simple ATM

यह एटीएम भारत में आपको अधिकांश जगह पर देखने को मिल सकता है! इस एटीएम का उपयोग करके आप कुछ आधारभूत सेवाओं का ही उपयोग कर सकते हैं जैसे कि पैसे को एटीएम से निकलना!

2. विशेष एटीएम | Special ATM

ये एटीएम आपको कुछ ही जगह है पर देखने को मिलते हैं! इनका उपयोग करके आप न केवल पैसे को निकाल सकते हैं बल्कि आप अपनी धनराशि को जमा भी कर सकते हैं!
इसके अतिरिक्त आप बहुत सी सेवाओं का भी लाभ उठा सकते हैं जैसे की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना, खाते में बकाया धनराशि, अपने खाते में मोबाइल नंबर को बदलना, इत्यादि!

एटीएम के फायदे व उपयोग

एटीएम के आने से बैंकिंग क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं जिन्हें हम एक-एक करके देखेंगे!

  • 24×7 सुविधा: एटीएम का उपयोग आप एक दिन में कभी भी कर सकते हैं!
  • भीड़ से छुटकारा: हम आपके छोटे से काम के लिए बैंक में जाकर भीड़ में लाइन लगाकर खड़े होने की जरूरत नहीं है! आप एटीएम में जाकर अपने कार्य को आसानी से पूरा कर सकते हैं!
  • उपलब्धता: सभी जगह होने के कारण एटीएम को आप भारत में कहीं से भी ऑपरेट कर सकते हैं चाहे आप कहीं घूमने गए हो या फिर आप किसी दूसरे शहर में हो आप कहीं भी और किसी भी एटीएम का उपयोग कर सकते हैं!
  • जमा: बैंक ब्रांच में जाने की बजाय आप अपने रुपए को एटीएम में जाकर आसानी से जमा कर सकते हैं!
  • पैसे निकालना: एटीएम का उपयोग करके आप कभी भी और कहीं भी अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं!
  • ऑनलाइन बैंकिंग: आप एटीएम के माध्यम से कुछ ऑनलाइन बैंकिंग के फायदे भी उठा सकते हैं जैसे की पैसे को दूसरे व्यक्ति के खाते में भेजना, अपना मोबाइल नंबर चेंज करना, इत्यादि!

एटीएम के नुकसान

एटीएम के फायदे के साथ-साथ उसके नुकसान भी हैं इन पर हमें ध्यान देना चाहिए!

  • एटीएम की चोरी: 24 घंटे खुले होने की वजह से रात में एटीएम की चोरी होने की संभावना बढ़ जाती है!
  • एटीएम पिन की चोरी: कई बार ग्राहकों के द्वारा आत्म पर ट्रांजैक्शन करते वक्त चोरों के द्वारा उनके PIN की चोरी कर ली जाती है जिसके फल स्वरुप ग्राहकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है!
  • एटीएम मशीनरी: मशीनिय उपकरण होने की वजह से कई बार एटीएम समय पर काम नहीं करते हैं जिस वजह से ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है!

एटीएम का उपयोग करते समय इन बातों का ध्यान रखें!

जिस तरह एटीएम के कई सारे फायदे हैं उसी तरह इसके ग्राहकों को कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जिन पर आवश्यक रूप से ध्यान देना चाहिए!

  • धोखाधड़ी: कई बार एटीएम के अंदर लेनदेन करते समय, चोरों द्वारा आपकी एटीएम कार्ड की प्रतिलिपि तैयार की जा सकती है जिसके फलस्वरूप भविष्य में आपके अकाउंट से पैसों की चोरी हो सकते हैं!
  • भीड़-भाड़ से बचे: एटीएम वाले कमरे में ट्रांजैक्शन करते समय इस बात का ध्यान रखें कि उस कमरे में आपके सिवाय कोई और दूसरा ना हो!

एटीएम का उपयोग कैसे करें?

एटीएम का उपयोग हम कई सारे कामों के लिए कर सकते हैं जैसे कि पैसे को निकालना और जमा करना, मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना, किसी दूसरे के खाते में पैसे भेजने, इत्यादि!

1. ATM से पैसे कैसे निकाले!

Step 1: सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड के साथ अपने निकटतम एटीएम मशीन में जाना है!

Step 2: इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना है और अपनी चुनिंदा भाषा के विकल्प को चूज करना है!

Step 3: इसके बाद आपको कैश विड्रोल (Cash Withdrawal) के ऑप्शन को ढूंढना है और उसके ऊपर क्लिक करना है!

Step 4: अब आप जितनी धनराशि को निकालना चाहते हैं उतनी धनराशि भरनी है और फिर “Continue” के बटन पर क्लिक करना है!

Step 5: अब आपको अपने एटीएम पिन दर्ज करने हैं ! इस प्रकार आप एटीएम मशीन का उपयोग करके अपने खाते से पैसे को निकाल सकते हैं!

2. ATM मशीन में पैसे कैसे जमा करें!

Step 1: सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड और कैश के साथ अपने निकटतम एटीएम मशीन में जाना है!

Step 2: इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना है और अपनी चुनिंदा भाषा के विकल्प को चूज करना है!

Step 3: इसके बाद आपको कैश डिपॉजिट (Cash Deposit) के ऑप्शन को ढूंढना है और उसके ऊपर क्लिक करना है!

Step 4: अब आप जितनी धनराशि को जमा करना चाहते हैं उतनी धनराशि भरनी है और फिर “Continue” के बटन पर क्लिक करना है!

Step 5: अब आपको अपने एटीएम पिन दर्ज करने हैं !

Step 6: एटीएम पिन भरने के बाद आपके सामने एटीएम मशीन में एक स्लाइड ओपन होगी जिसके अंदर आपको अपने कैश को रख देना है पैसों को स्लाइड में रखना कुछ समय बाद वह स्लाइड बंद हो जाएगी!

Step 7: इस प्रकार आप अपने खाते में पैसे को जमा कर सकते हैं!

एटीएम का उपयोग करने से संबंधित शुल्क

सामान्यतः भारत में सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को 3 से लेकर 5 ट्रांजैक्शन तक की फ्री सुविधा दी जाती है! यदि इससे अधिक कोई व्यक्ति एटीएम में जाकर ट्रांजैक्शन करता है तो बैंक के द्वारा एक अलग से शुल्क लिया जाता है! यह शुल्क प्रत्येक बैंक का अलग-अलग होता है!

Quick Links
ATM के पिन कैसे बनाएं?
BOB मैं मोबाइल नंबर चेंज करने की एप्लीकेशन
ATM से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “ATM Kya Hai व इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी”

Leave a Comment