किसी भी एप्लीकेशन का फॉर्मेट तैयार करें | Application Format in Hindi

एप्लीकेशन अलग-अलग तरीके की होती है जैसे बैंक एप्लीकेशन, पुलिस एप्लीकेशन या विभागीय एप्लीकेशन! और इन्हें लिखने का तरीका भी अलग अलग ही होता है! आज हम आपको इन सभी एप्लीकेशन को लिखने का एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से लिख पाएंगे!

किसी भी एप्लीकेशन को लिखने की एक संरचना होती है जिसे हम अंग्रेजी में एप्लीकेशन फॉर्मेट कहते हैं आज हम आपको इसी Application Format in Hindi के बारे में बताएंगे!

Bank Application Format in Hindi

  • यदि आप बैंक में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे नीचे दिए गए इस बैंकिंग फॉर्मेट को फॉलो कर सकते हैं!

सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक
[बैंक का पता]
[शहर, राज्य, पिन कोड]

[तिथि: दिनांक/माह/वर्ष]

[विषय: ” यहां आपको अपनी बैंक एप्लीकेशन का विषय लिखना होता है!”]

प्रिय महोदय/महोदया

[ सबसे पहले आपको अपनी एप्लीकेशन लिखने के कारण को बताना होता है जैसे कि आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना चाहते हैं या फिर खाते में केवाईसी करवा रहे हैं!]
[ इसके बाद आपको बैंक प्रबंधक से आपके कार्य को करने के लिए निवेदन करना होता है और अंत में धन्यवाद के साथ एप्लीकेशन को समाप्त करना होता है!]

[धन्यवाद,]

[आपका हस्ताक्षर]

नाम: [आपका नाम]
खाता संख्या: [आपका बचत/चालू खाता नंबर]
मोबाइल नंबर: [XXXXXXXX00]

Leave Application Format in Hindi

  • यदि आप अपने ऑफिस से आधे या एक दिन का अवकाश लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रार्थना पत्र को देख सकते हैं!

सेवा में,
अधिकारी का पद यहां लिखें जैसे उपमंडल अधिकारी,
डिपार्टमेंट का नाम जैसे जल एवं सिंचाई विभाग,
ऑफिस का पता जैसे सर्कुलर रोड मेरठ,
[राज्य, पिन कोड]

[तिथि: दिनांक/माह/वर्ष]

[विषय: एक या आधे दिन के अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र]

प्रिय महोदय/महोदया

सविनय निवेदन यह है कि कल मुझे घर पर अति आवश्यक काम होने की वजह से मैं ऑफिस में नहीं आ सकता हूं इसलिए कृपया करके मुझे एक दिन का अवकाश प्रदान करें।
मैं इसके लिए आपका दिया भारी रहूंगा!

[धन्यवाद,]

[आपका हस्ताक्षर]

नाम: [आपका नाम]
आपका पद: जिस पद पर आप कार्यरत है
कर्मचारी कोड: JCXX23
मोबाइल नंबर: [XXXXXXXX00]

Police Application Format in Hindi

  • यदि आप पुलिस के दफ्तर में अपनी एप्लीकेशन देना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए एप्लीकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े!

सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय जी,
पुलिस थाना का पता

[तिथि: दिनांक/माह/वर्ष]

[विषय: अपनी FIR शिकायत का विषय यहां पर लिखे!]

प्रिय महोदय/महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं बलराम S/O श्री दयाल सिंह, गांव (गांव या शहर का नाम) का स्थाई निवासी हूं!

****** यहां अपनी समस्या को विस्तार से लिखें! ******

कृपया मेरी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करें इसके लिए मैं आपका क्या फायदा रहूंगा!

धन्यवाद!

[आपका हस्ताक्षर]

नाम: [आपका नाम]
मोबाइल नंबर: [XXXXXXXX00]

निष्कर्ष

एप्लीकेशन को लिखने का तरीका चाहे कितना भी अलग हो लेकिन यदि आपने हमारे द्वारा ऊपर बताए गए तीनों एप्लीकेशन फॉर्मेट को देख लिया तो आप किसी भी एप्लीकेशन को आसानी से लिख पाएंगे और उन एप्लीकेशन के माध्यम से अपना समाधान भी प्राप्त कर लेंगे!

संबंधित प्रश्न

मैं पत्र कैसे शुरू करूं?

पत्र शुरू करने से पहले आपको सबसे पहले

एप्लीकेशन में सबसे पहले क्या लिखा जाता है?

एप्लीकेशन में सबसे पहले एप्लीकेशन का विषय लिखा जाता है और उसके बाद प्राप्त करता का पता लिखते हैं!

एप्लीकेशन लिखने से पहले क्या-क्या करना चाहिए?

एप्लीकेशन लिखने से पूर्व महत्वपूर्ण जानकारी में से एक एप्लीकेशन भेजने वाले का पता होता है! और उसके साथ हम क्या-क्या दस्तावेज संलग्न करने वाले हैं!

एप्लीकेशन का प्रारूप कैसे लिखें?

एप्लीकेशन का प्रारूप लिखने के लिए आपको सबसे पहले बैंक का पता लिखना होता है और उसके बाद जिस दिन आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं वह तारीख!

एप्लीकेशन का विषय लिखने के बाद हम बैंक मैनेजर का अभिवादन करते हैं! उसके बाद अपनी एप्लीकेशन को शुरू करते हैं जिसमें हम सबसे पहले एप्लीकेशन का कारण बताते हैं!

कारण बताने के बाद हम उसका समाधान ढूंढते हैं और दोबारा से अभिवादन के बाद एप्लीकेशन को खत्म कर देते हैं!

एप्लीकेशन की इंग्लिश क्या होगी?

एप्लीकेशन एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है जिसे हम APPLICATION से लिखते हैं!

Quick Links
बैंक में मोबाइल नंबर बदलने की एप्लीकेशन
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन
Finance Expert Hindi
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!