UCO SBI सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड | UCO SBI Simply Save Credit Card in Hindi

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने UCO बैंक के साथ मिलकर 3 क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं, जिनके नाम हैं:

  1. UCO SBI सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड (UCO SBI Simply Save Credit Card in Hindi)
  2. UCO SBI Prime क्रेडिट कार्ड
  3. UCO SBI Elite क्रेडिट कार्ड

आज के इस आर्टिक्ल मे अब हम UCO SBI सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड पर चर्चा करेंगे जिसमे इसके सभी गुण, कमिया, और इसे सुरुवात करने का मकसद जैसी सभी चीजे शामिल होंगी।

UCO SBI सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड | UCO SBI Simply Save Credit Card in Hindi

UCO SBI Simply Save Credit Card Details in Hindi
फीचरविवरण
कार्ड का प्रकारलाइफस्टाइल & शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
रिवॉर्ड पॉइंट्स10X रिवॉर्ड पॉइंट्स (डाइनिंग, मूवीज, ग्रोसरी पर)
फ्यूल सरचार्ज1% फ्यूल सरचार्ज माफ (₹500-₹3000 के बीच ट्रांजैक्शन पर)
एनुअल फीस₹499 + टैक्स (पहले साल)
रिन्यूअल फीस₹499 + टैक्स (दूसरे साल से, ₹1 लाख स्पेंड पर माफ)
वेलकम बेनिफिट₹2000 के स्पेंड पर 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स

लाभ

1. वेलकम बेनिफिट

पहले 60 दिनों में ₹2000 या उससे ज्यादा खर्च करने पर 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। ये पॉइंट्स आप बाद में शॉपिंग या अन्य खर्चों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. 10X रिवॉर्ड पॉइंट्स
  • इस कार्ड का सबसे खास फायदा यह है कि अगर आप इससे खाने-पीने की जगहों पर, सिनेमा हॉल में, बड़े शॉपिंग स्टोर्स या किराने की दुकानों पर भुगतान करते हैं, तो हर ₹150 के लेन-देन पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकते हैं। इस तरह आपकी सामान्य खरीदारी भी आपको बोनस देती रहती है।
  • इसके अलावा अन्य किसी भी श्रेणी मे इस क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगा जब आप ₹150 खर्च करेंगे।
  • 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स = ₹1 के हिसाब से रिडीम कर सकते हैं।
3. फ्यूल सरचार्ज माफ
  • पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने पर 1% का ट्रैंज़ैक्शन चार्ज नहीं लगता है बस आपको पेट्रोल भरवाते वक्त इस बात का ध्यान रखना है की पेट्रोल की कीमत ₹500 से ₹3000 के बीच हो।
4. स्पेंड बेस्ड फीस माफ
  • अगर पिछले साल आपने ₹1 लाख या ज्यादा खर्च किया है, तो दूसरे साल की एनुअल फीस माफ हो जाती है।
5. सालाना फीस कम
  • इस कार्ड की पहले साल की फीस सिर्फ ₹499 + टैक्स है, जो कई दूसरे कार्ड्स के मुकाबले काफी कम है।

नुकसान (Cons)

  1. कम क्रेडिट लिमिट – नए यूजर्स को शुरुआत में कम क्रेडिट लिमिट मिल सकती है।
  2. प्रीमियम फीचर्स नहीं – इस कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस या ट्रैवल बेनिफिट जैसे फीचर्स नहीं हैं।
  3. केवल बेसिक रिवॉर्ड्स – अन्य SBI कार्ड्स की तुलना में रिवॉर्ड रेट कम है।

फीस और चार्जेस

चार्जराशि
एनुअल फीस₹499 + टैक्स
रिन्यूअल फीस₹499 + टैक्स
लेट पेमेंट फीस₹500 + टैक्स

निष्कर्ष

UCO SBI सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड UCO और SBI द्वारा जारी तीन क्रेडिट कार्ड मे सबसे बेसिक क्रेडिट कार्ड है, यह उन ग्राहको के लिए बेस्ट है जो कम खर्च करते है और क्रेडिट कार्ड की सुरुवात करना चाहते है।

लेकिन यदि आप और अधिक लाभ चाहते है तो फिर आपको UCO SBI Prime या UCO SBI Elite क्रेडिट कार्ड की तरफ जाना चाहिए।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अन्य क्रेडिट कार्ड

SBI Club Vistara Prime क्रेडिट कार्ड
Air India का Platinum कार्ड
Air India का Signature कार्ड
SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड

FAQs

  1. इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे किया जाता है?

    आप UCO बैंक या SBI की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या नजदीकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

  2. क्या इस कार्ड पर जीरो एनुअल फीस मिल सकती है?

    हां, अगर पहले साल ₹1 लाख या ज्यादा खर्च करते हैं, तो दूसरे साल की फीस माफ हो जाती है।

  3. फ्यूल सरचार्ज वेवर कैसे मिलता है?

    पेट्रोल पंप पर ₹500 से ₹3000 के बीच पेमेंट करने पर 1% सरचार्ज नहीं लगेगा।

  4. क्या इस कार्ड पर कैशबैक मिलता है?

    नहीं, यह रिवॉर्ड पॉइंट्स बेस्ड कार्ड है, कैशबैक नहीं देता।

जरूरी लिंक
सिक्योरिटी डिपॉजिट क्या होता है?
UCO SBI Prime क्रेडिट कार्ड को समझे

Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “UCO SBI सिंपली सेव क्रेडिट कार्ड | UCO SBI Simply Save Credit Card in Hindi”

Leave a Comment