SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड: क्या वाकई ये आपके लिए ‘Elite’ है? जानिए पूरी सच्चाई!

पंजाब और सिंध बैंक के साथ मिलकर SBI कार्ड ने मिलकर अभी तक 3 कार्ड की सुरुवात की है जो की क्रमश: SBI PSB Simply Save क्रेडिट कार्ड, SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड, और SBI PSB Elite क्रेडिट के नाम से जाने जाते है!

यह तीनों ही क्रेडिट कार्ड अपने आप में अलग है लेकिन आज हम इस क्रेडिट कार्ड के बारे में बात करने वाले हैं उसका नाम SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड है (SBI PSB Elite Credit Card in Hindi)! तो चलिए इस क्रेडिट कार्ड को विस्तार से समझते हैं!

SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड | SBI PSB Elite Credit Card in Hindi

SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड, हमारे द्वारा ऊपर बताए गए तीनों ही क्रेडिट कार्ड में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी का क्रेडिट कार्ड है! इस क्रेडिट कार्ड पर आपको उपरोक्त बताए गए दोनों ही क्रेडिट कार्ड से बेहतरीन ऑफर को रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!

इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड पर फॉरेक्स मार्के अप सुविधा के साथ-साथ फ्रॉड लायबिलिटी कवर और एयर एक्सीडेंट जैसे बेनिफिट्स भी शामिल है!

SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड | SBI Ka PSB Elite Credit Card

SBI PSB Elite Credit Card Details in Hindi
विशेषताविवरण
क्रेडिट कार्ड नेमSBI PSB Elite
बैंक का नाम SBI कार्ड व पंजाब और सिंध बैंक द्वारा जारी
नेटवर्कVisa / RuPay द्वारा संचालित
वार्षिक फीस₹5000
रिन्यूअल शुल्क₹5000
ऐड-ऑन कार्ड शुल्कनिशुल्क
रिवार्ड पॉइंट5 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट
वेलकम बेनिफिट₹5000 के e-गिफ्ट वाउचर

SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड के फ़ायदे

वैल्कम लाभ

SBI Ka PSB Elite Credit Card की जॉइनिंग फीस जो की ₹5,000 है को जमा करने के 21 दिन के भीतर-भीतर ₹5000 के e-गिफ्ट वाउचर मिलते हैं जिनका इस्तेमाल निम्नलिखित ब्रांड की आउटलेट पर किया जा सकता है!

  • Yatra.com
  • Bata/Hush Puppies
  • Aditya Birla Fashion
  • Pantaloons
  • Shoppers Stop
सिनेमा हॉल टिकट

हर साल कार्ड होल्डर को लगभग ₹6000 की कीमत की मुफ्त मूवी टिकट दी जाती है! लेकिन यह ध्यान रहे की 1 महीने में काम से कम और अधिकतम दो टिकट की बुक की जा सकती है!

रिवार्डस

डाइनिंग, मूवी, ग्रोसरी, डिपार्टमेंट स्टोर पर इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5X रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं!

इसके अलावा फ्यूल को छोड़कर अन्य सभी केटेगरी में प्रत्येक ₹100 पर दो रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!

रिवॉर्ड पॉइंट के बारे में तो आप जान ही रहे हैं इसके बारे में यह जरूरी जान ले की चार बार पॉइंट पर मिलकर ₹1 बनता है!

माइलस्टोन उपलब्धिया
  • ₹3 लाख खर्च करने पर 10,000 रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं!
  • 5 लाख रुपए या ₹8 लाख की वार्षिक खरीदारी पर 15,000 तक बोनस प्वाइंट में जाते हैं!

1 वर्ष में 50,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट कमाये जा सकते हैं जिनकी अधिकतम वैल्यू ₹12,500 है!

वार्षिक फीस

इस क्रेडिट कार्ड से 1 वर्ष में 10 लाख रुपए से अधिक की खरीदारी पर वार्षिक फीस माफ हो जाती है!

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • 99 डॉलर की कीमत की प्रायोरिटी पास मेंबरशिप मिलती है!
  • 1 वर्ष में 6 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के तक विश्रामगृह तक मुफ्त पहुंच मिलती है!
  • विश्व भर के लगभग हजार एयरपोर्ट इस क्रेडिट कार्ड से जुड़े हैं!
राष्ट्रीय हवाई अड्डा

प्रत्येक वार्षिक तिमाही में दो मुफ्त एयरपोर्ट के लाउंज तक पहुच मिलती है!

फोरेक्स मार्क-अप

यह क्रेडिट कार्ड बहुत ही कम फोरेक्स मार्क-अप फीस के साथ आता है जो की लगभग 1.99% है!

  • इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय उपयोग पर प्रत्येक ₹100 के खर्चे पर दो रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!
एक्सट्रा सर्विसेस

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कुछ अन्य अनोखी सुविधा भी दी जाती है जैसे की फूलों की डिलीवरी, गिफ्ट डिलीवरी और ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन की सुविधा!

VISA और RUPAY ओफ़र

यह क्रेडिट कार्ड VISA और RUPAY द्वारा संचालित है इसलिए इस क्रेडिट कार्ड पर इन दोनों ही कंपनियों द्वारा विशेष ऑफर दिए जाते हैं!

1. VISA ओफ़र

  • विश्व भर के लगभग 900 होटल पर आकर्षक लाभ
  • कार बुकिंग पर 35% तक की छुट
  • IHG होटल और रिजॉर्ट्स में रहने पर 15% तक की छूट

2. Rupay ओफ़र

  • मेकमायट्रिप से होटल और फ्लाइट बुकिंग करने पर 15% की छूट
  • Zoom Car पर 20% की छूट
  • लाइफ़स्टाइल स्टोर्स पर भी शॉपिंग करने पर 15% तक की छूट मिलती है!
वायु दुर्घटना इंश्योरेंस
  • SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड के साथ एक करोड रुपए का वायु दुर्घटना बीमा आता है लेकिन इसे 11 अगस्त 2025 के बाद से बंद कर दिया गया है!
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ ₹100000 का फ्रॉड कवर भी मिलता है!
सुरक्षित लेन-देन

प्लीज क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप सैफ और सिक्युर ट्रांजैक्शन कर सकते हैं!

कार्ड रेपलसमेंट

यदि आप इस क्रेडिट कार्ड को इस बार में कहीं भी बदलवाना चाहते हैं तो यह सुविधा भी दी जाती है!

SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड की सीमाये

  1. मूवी टिकट ऑफर
    • इस क्रेडिट कार्ड पर एक महीने में केवल दो टिकट ही बुक की जा सकती है और अधिकतम ढाई सौ रुपए की छूट मिलती है।
    • मूवी टिकट बुकिंग पर कन्वीनियंस फीस भी देनी होती है।
  2. अधिक खर्च करना जरूरी है
    • यदि आप अधिक रिवॉर्ड पॉइंट कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तीन से चार लाख रुपए वार्षिक खर्च करने होंगे।
  3. इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर अलग से लगने वाले खर्च
    • 1.99% फॉरेक्स मार्कअप के अलावा, हिडन फीस भी चुकानी पड़ती है।
  4. वेलकम गिफ्ट धीमे से मिलना
    • ₹5000 की कीमत की गिफ्ट वाउचर को मिलने में लगभग लगभग 21 दिन का समय लगता है।

SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड के लिए कोन पात्र है?

यह प्रीमियम क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से उच्च आय वाले और अक्सर खर्च करने वाले ग्राहकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिस पर निम्नलिखित पात्रता शर्तें लागू होती हैं:

मानदंडआवश्यक शर्तें
आयु (Age)न्यूनतम: 21 वर्ष (प्राथमिक कार्डधारक)
अधिकतम: 70 वर्ष (कार्ड एक्सपायरी तक)
न्यूनतम आय (Income)आय का निरंतर साधन होना चाहिये!
क्रेडिट स्कोर700+ (अच्छा CIBIL/CRIF स्कोर)
(SBI/अन्य बैंकों में पिछला क्रेडिट इतिहास अच्छा होना चाहिए)
एक्सिस्टिंग कार्डSBI/अन्य बैंकों के प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होने पर प्राथमिकता मिल सकती है।
नौकरी का प्रकारसैलरीड (सरकारी/निजी क्षेत्र) या सेल्फ-एम्प्लॉयड (ITR के साथ)
दस्तावेज़ (Documents)पहचान प्रमाण (PAN, आधार), आय प्रमाण (सैलरी स्लिप/बैंक स्टेटमेंट/ITR), एड्रेस प्रूफ
अन्य महत्वपूर्ण शर्तें:
  • कार्ड केवल भारतीय नागरिकों (Indian Residents) के लिए उपलब्ध है।
  • SBI कार्ड या फिर पंजाब अँड सिंध बैंक का ग्राहक होना अनिवार्य नहीं है यानि कोई भी व्यक्ति इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है बसर्ते वह पात्रता मानदंड को पूरा करता हो।

SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड की Offline आवेदन प्रक्रिया

स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया या फिर पंजाब एंड सिंद बैंक की नजदीकी ब्रांच शाखा में जाए!

स्टेप 2: ब्रांच में जाने के बाद SBI PSB Elite क्रेडिट कार्ड के आवेदन फार्म को ले!

स्टेप 3: अब इस आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक भरे! आवेदन फॉर्म भरते वक्त दी गई जानकारी सही से भरे अन्यथा आपका फोन रिजेक्ट हो सकता है!

स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात, जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं उन्हें आवेदन फार्म के साथ संलग्न करें! आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड पैन कार्ड सैलरी स्लिप वह ITR जैसे दस्तावेजो की आवश्यकता होती है!

स्टेप 5: अब इस आवेदन फार्म को बैंक में संबंधित अधिकारी को जमा करवा दें!

स्टेप 6: जमा करवाने के पश्चात इस आवेदन फार्म की जांच की जाती है!

स्टेप 7: जांच करने के बाद यदि सभी चीज सही तरीके से सिपाही जाती है तो आपको यह है क्रेडिट कार्ड इशू कर दिया जाता है!

फीस और Charges

शुल्क का प्रकारराशि
वार्षिक शुल्क₹5,000
रिन्यूअल शुल्क₹5,000
वार्षिक फीस मे छूट सालाना खर्च ₹10 लाख या उससे अधिक
ऐड-ऑन कार्ड शुल्कNIL

निष्कर्ष

SBI Ka PSB Elite Credit Card एक प्रीमियम श्रेणी का क्रेडिट कार्ड है जो कि इसकी सीरीज में आने वाले अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में काफी बेहतर है! यह क्रेडिट कार्ड केवल उन लोगों के लिए बेस्ट साबित होगा जो बहुत अधिक ख़र्चीले हैं और छोटे-छोटे खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं!

यदि आप अधिक खर्चीले नहीं है तो इस क्रेडिट कार्ड को नहीं ले क्योंकि इसकी आई एनुअल फीस आपके अन्य बेनिफिट्स को सून्य कर देगी!

SBI पर लिखे गए कार्ड की लिस्ट

SBI Club Vistara क्रेडिट कार्ड
SBI Club Vistara Prime क्रेडिट कार्ड
Air India का Platinum कार्ड
Air India का Signature कार्ड

प्रश्न और उत्तर

  1.  क्या UCO Bank SBI ELITE कार्ड का वार्षिक शुल्क छूट पाने का कोई तरीका है?

    हाँ, यदि आप सालाना ₹4 लाख या उससे अधिक खर्च करते हैं, तो 10,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स (₹2,500 के बराबर) मिलते हैं, जो वार्षिक शुल्क को कवर करने में मदद कर सकते हैं।

  2. क्या इस कार्ड से मूवी टिकट पर मिलने वाला ₹250 डिस्काउंट बुकमाइशो या पेटीएम मूवीज जैसी सभी प्लेटफॉर्म्स पर लागू होता है?

    नहीं, यह ऑफर केवल निर्दिष्ट बुकिंग प्लेटफॉर्म (जैसे BookMyShow) पर ही लागू होता है। साथ ही, केवल 2 टिकट प्रति माह पर ही छूट मिलती है और कन्वीनियंस फीस अलग से चार्ज हो सकती है।

अन्य आर्टिक्ल की लिस्ट
SBI PSB Prime क्रेडिट कार्ड
अटल पेंशन योजना
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!