Dream11 से जीते पैसे सीधे बैंक में! ये प्रोसैस आपको जरूर पता होनी चाहिए

यदि आप dream11 अकाउंट पर किसी भी कॉन्टैक्ट को खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Dream11 अकाउंट मे मनी डिपॉजिट करना होता है! ऐसे ही जब आप किसी कॉन्टैक्ट को जीत जाते हैं तो आप अपने Dream11 अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं!

यह प्रक्रिया शुरुआत में थोड़ी सी कठिन है क्योंकि dream11 अकाउंट से बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने से पहले आपको अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और बैंक खाते को वेरीफाई करना होता है! तो चलिए इस पूरी प्रक्रिया (Dream11 Paise Kaise Nikale) को आसान भाषा में समझते हैं!

बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करने से पहले जरूरी बाते | Dream11 se Paise Kaise Nikale

  • आपके पास एक वलिड मोबाइल नंबर और ईमेल Id होने चाहिये!
  • जो भी व्यक्ति dream11 अकाउंट से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहता है उस व्यक्ति के पास अपना खुद का आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए!
  • एक वैलिड बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है! इसके IFSC कोड और अकाउंट नंबर की जरूरत पड़ती है!
  • जो भी नाम आपने dream11 अकाउंट पर दर्ज किया है वही नाम आपके बैंक खाते में भी होना चाहिए! अर्थात dream11 अकाउंट नाम का व्यक्ति ही खाता धारक हो!
  • खाताधारक की बैंक केवाईसी होना अनिवार्य है!
  • किसी भी व्यक्ति को अपने dream11 अकाउंट के लॉगिन Id और पासवर्ड साझा न करे!
  • पैसे Withdraw करने से पहले अपने dream11 अकाउंट प्रोफाइल को अपडेट करना ना भूले!

Dream11 से बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर कैसे करे? | Dream11 Paise Kaise Nikale

स्टेप 1: अपने dream11 मोबाइल एप्लिकेशन को ओपन करें!

स्टेप 2: बाई साइड में ऊपर की ओर मौजूद प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें!

स्टेप 3: My Balance नाम के इस ऑप्शन पर क्लिक करें!

Dream11 Paise Kaise Nikale

स्टेप 4: अब VERIFY TO WITHDRAW के बटन पर क्लिक करे!

स्टेप 5: अब आपके सामने अपनी ईमेल आईडी, पैन कार्ड, और बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के ऑप्शन आ रहे होंगे! एक-एक करके इन तीनों को वेरीफाई करें!

  1. Email VERIFY: जब हम इस बटन पर क्लिक करते हैं तो हमें अपनी ईमेल भरने का ऑप्शन आता है! जैसे ही हम अपनी ईमेल आईडी भरकर सबमिट करते हैं तो हमारी ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को दर्ज करके सबमिट करें! इसके बाद आपकी ईमेल वेरीफाई हो जाएगी!
  2. PAN Card Verify: इस बटन पर क्लिक करते ही हमें अपने पैन कार्ड नंबर भरने को कहा जाता है! यहां पर अपने पैन कार्ड नंबर और जन्म-तिथि को दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें!
  3. Bank Account Verify: बैंक अकाउंट वेरीफिकेशन के दौरान हमें अपना नाम, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड भरने होते हैं!

स्टेप 6: जब ऊपर बताए गए STEP के अनुसार सभी जानकारी भर देते हैं तो उसके कुछ समय बाद Dream11 हमारी इन सभी चीजों को वेरीफाई करता है!

वेरीफाई होने के बाद नीचे इमेज में दिखाएं अनुसार हमारे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के आगे VERIFIED का एक टैग आ जाता है!

स्टेप 7: सभी चीज वेरीफाई करने के बाद, हमारे सामने WITHDRAW INSTANTLY का ऑप्शन आ जाता है! Dream11 अकाउंट से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए इस बटन पर क्लिक करें!

स्टेप 8: अब आप अपने Dream11 अकाउंट से जितने भी रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं वह यहां दर्ज करें और इसके बाद Withdraw के बटन पर क्लिक करें!

तो दोस्तों इस प्रकार आप अपने dream11 अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं!

इस प्रोसैस मे जरूरी डॉक्युमेंट्स | Dream11 Per Se Paise Kaise Nikale

  • आधार कार्ड
  • PAN कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • बैंक अकाउंट IFSC कोड़
  • खाताधारक का नाम व जन्म तिथि
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक स्टेटमेंट या कैन्सल चेक

निष्कर्ष | Dream 11 Me Jeete Hue Paise Kaise Nikale

Dream11 अकाउंट से अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरुआत में थोड़ी सी कठिन है लेकिन यदि आपने ऊपर दिए गए प्रोसैस को ध्यानपूर्वक कर लिया तो उसके बाद आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं! इस प्रक्रिया में आवश्यक जो भी दस्तावेज है उसे अपने साथ रखें अन्यथा आपका पैसे ट्रांसफर करने का प्रोसेस धीमा हो सकता है!

सवाल-जवाब

  1. Dream11 से जीते हुए पैसे कैसे निकाले जाते हैं?

    Dream11 से जीते हुए पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर करने के लिए पहले आपको अपनी केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा! और उसके बाद ही आप पैसे को dream11 अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं!

  2. Dream11 में बैंक खाते का सत्यापन कैसे करें?

    Dream11 में बैंक खाते को सत्यापित करने के लिए आप या तो कैंसिल चेक या फिर बैंक स्टेटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं!

  3. क्या हम Dream11 से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

    हां बिल्कुल, आप अपने dream11 अकाउंट से बैंक खाते में पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं! इसके लिए आप ऊपर दिए गए प्रक्रिया को देखें!

हमारे अन्य लेख
Dream11 अकाउंट में पैसे कैसे ऐड करें?
ड्रीम11 कस्टमर केयर नंबर

Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “Dream11 से जीते पैसे सीधे बैंक में! ये प्रोसैस आपको जरूर पता होनी चाहिए”

Leave a Comment