Dream11 अकाउंट में पैसे Add करने का बेस्ट और सेफ तरीका (2025)

दोस्तों यदि आप dream11 एप्लीकेशन पर कॉन्टैक्ट खेलने का विचार कर रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पैसे की जरूरत होगी! पैसों को अपने खाते से dream11 अकाउंट में डिपॉजिट करने के लिए आप UPI, क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं!

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ड्रीम अकाउंट वॉलेट में Add कर सकते (Dream 11 Me Paise Kaise Add Kare) हैं!

Dream11 एप्लीकेशन डाउनलोड करें

Dream11 पर वॉलेट में पैसे ऐड करने के लिए सबसे पहले आपके पास dream11 एप्लीकेशन होना चाहिए! इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं! या फिर आप dream11 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर पाएंगे!

मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं! सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद आपको अपनी कुछ जानकारी जैसे कि आपका नाम, पता, आधार नंबर इत्यादि भरने पड़ सकते हैं! इन सभी जानकारी को सही तरीके से भरे वरना जब आप किसी कॉन्टैकस्ट में पैसे जीत जाते हैं तो आपको पैसे निकालने में कठिनाई हो सकती है!

Dream11 अकाउंट में पैसे कैसे ऐड करें? | Dream 11 Me Paise Kaise Add Kare

Step 1: सबसे पहले अपने dream11 मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करें!

Step 2: एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद, मोबाइल स्क्रीन के दाएं और सबसे ऊपर आपको एक वॉलेट का आइकॉन दिखाई देगा! पैसे ऐड करने के लिए इस आइकॉन पर क्लिक करें!

Step 3: इसके बाद आपके सामने पैसे ऐड करने का एक ऑप्शन आएगा!

Step 4: जितने भी रुपए आप इस अकाउंट में डिपाजिट करना चाहते हैं, कितने रुपए इस ऑप्शन में भर दे!

Step 5: इसके बाद ADD के बटन पर क्लिक करते हैं!

Step 6: अब आपके सामने पेमेंट ऐड करने की कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे! जिसमें आप अपने पसंद के हिसाब से पेमेंट मेथड चूस कर सकते हैं!

Step 7: पेमेंट मेथड को चूस करने के बाद, उस मेथड पर क्लिक करें! (समझने के लिए हमने यूपीआई का सेलेक्शन किया है)

Step 8: अपने यूपीआई पिन दर्ज करें!

Step 9: इस प्रकार आपकी पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगी! और आपके dream11 अकाउंट में रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे! इसके बाद आप किसी भी कॉन्टेस्ट में आसानी से पार्टिसिपेट कर सकते हैं!

Dream11 अकाउंट में पैसे एड़ करते वक्त सावधानिया | Dream 11 Account me Paise Kaise Add Kare

  • किसी भी अनधिकृत सोर्स से मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें! Dream11 मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए केवल dream11 की ऑफिशल वेबसाइट या फिर गूगल प्ले स्टोर का ही इस्तेमाल करें! किसी भी गलत जगह से ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो सकता है!
  • Dream11 एप पर अकाउंट बनाते वक्त अपने सही मोबाइल नंबर का उपयोग करें! क्योंकि इस नंबर पर ही एक ओटीपी आता है!
  • जब कभी भी आपको ईमेल भरने का ऑप्शन आए तो उसमें सही ईमेल एड्रेस भरे! क्योंकि बाद में dream11 इस ईमेल एड्रेस को वेरीफाई कर सकता है!
  • अपनी पहचान जानकारी जैसे आपका नाम, पता, आधार नंबर, और पैन नंबर को सही से भरे! यदि आप गलत जानकारी दर्ज कर देते हैं तब ऐसी स्थिति में आपके द्वारा जीती गई धनराशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने में समस्या हो सकती है!
  • Dream11 में पैसे ऐड करते वक्त, अपने यूपीआई पिन को गलत ना भरे! ऐसा करने से आपकी पूरी ट्रांजैक्शन फेल हो जाती है!

Dream11 अकाउंट में पैसे एड़ करने के मोजूदा विकल्प | Dream11 Me Paise Kaise Deposit Kare

Dream11 अकाउंट में पैसे को ऐड (Dream11 Me Paise Kaise Dale) करने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी मेथड का उपयोग कर सकते हैं!

  • UPI जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm, CRED, Amazon Pay, Mobikwik, Slice, Jupiter इत्यादि UPI Apps!
  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • YONO SBI
  • नेट बैंकिंग

अंतिम विचार

Dream11 पर पैसे ऐड करना बेहद ही सरल कार्य है! लेकिन यदि फिर भी आपको लगता है कि इसमें कुछ टेक्निकल चीजे हैं तो आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते हैं इसमें हमने dream11 की पैसे ऐड करने से संबंधित सभी समस्याओं पर चर्चा की है और विस्तार से पूरा प्रोसेस समझने का प्रयास किया है!

FAQs

  1. मैं Dream11 पर पैसे कैसे जोड़ूं?

    Dream11 में पैसे जोड़ने के लिए आपको अपने अकाउंट में लोगों होना होगा और उसके बाद वॉलेट के आइकॉन पर क्लिक करके, आप मनचाही धनराशि अपने अकाउंट में जोड़ सकते हैं!

  2. क्या dream11 अकाउंट में पैसे ऐड करने पर टैक्स लगता है?

    हां, जितने भी धनराशि आप अपने dream11 अकाउंट में ऐड करते हैं उसे पर 28% GST टैक्स के रूप में वसूला जाता है!

  3. क्या यूपीआई ऐप से पेमेंट करने पर अतिरिक्त चार्ज लगता है?

    नहीं, यूपीआई से पेमेंट करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता!

हमारे अन्य आर्टिक्ल की लिस्ट
Dream11 पर क्रिकेट टीम कैसे बनाएं?
Dream11 से बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर कैसे करे?

Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “Dream11 अकाउंट में पैसे Add करने का बेस्ट और सेफ तरीका (2025)”

Leave a Comment