इस पोस्ट में क्या-क्या है?
- 1 Dream11 App क्या है?
- 2 Dream11 App की जानकारी
- 3 Dream11 एप्लिकेशन की खास बातें
- 4 Dream11 पर पैसे कैसे कमाएं? | Dream 11 se Paise Kaise Kamaye
- 5 Dream11 पर टीम कैसे बनाएं?
- 6 Dream11 पर पैसे लगाने से पहले यह जरूर पढ़ें!
- 7 Dream11 में पैसे कमाने के Tips और Tricks | Tips for Dream 11 App se Paise Kaise Kamaye
- 8 Dream11 App डाउनलोड करें
- 9 Dream11 पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- 10 Dream11 अकाउंट में पैसे कैसे Add करें?
- 11 Dream11 अकाउंट से पैसे कैसे Withdraw करें?
- 12 अंतिम विचार | Conclusion for Dream 11 Par Paise Kaise Kamaye
- 13 प्रश्न | FAQ for Dream 11 me Paise Kaise Kamaye
आजकल ऑनलाइन पैसा कमाने वाले ऐप्स की बाढ़ सी आ गई है! इनमें से सबसे लोकप्रिय और विश्वसनीय ऐप्स में से एक Dream11 है। यह एक फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी आदि खेलों पर टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप एक ही मैच में 5 करोड़ रुपये तक जीत सकते हैं!
इस आर्टिकल में हम आपको Dream11 से पैसे कमाने के सभी तरीके (Dream 11 se Paise Kaise Kamaye), टिप्स और सावधानियों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Dream11 App क्या है?
Dream11 भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें आप अपनी वर्चुअल टीम बनाकर रियल मैचों के परिणामों के आधार पर पैसे जीतते हैं। यह पूरी तरह लीगल और असली प्लेटफॉर्म है, जिस पर लाखों यूजर्स हर दिन खेलते हैं।
Dream11 App की जानकारी
फीचर | विवरण |
---|---|
ऐप का नाम | Dream11 |
कैटेगरी | फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग |
उपलब्ध खेल | क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, कबड्डी |
न्यूनतम डिपॉजिट | ₹5 |
मैक्सिमम विनिंग | ₹5 करोड़ |
रेफरल बोनस | ₹111 |
रेफरल Code | KRISHA30729PQ |
पेमेंट ऑप्शन | UPI, Paytm, बैंक ट्रांसफर, क्रेडिटया डेबिट कार्ड द्वारा |
विड्रॉल समय | 24-48 घंटे |
Dream11 एप्लिकेशन की खास बातें
✅ भारत का सबसे लोकप्रिय फैंटेसी ऐप – 10 करोड़+ यूजर्स।
✅ ₹5 करोड़ तक की जीत – मेगा कॉन्टेस्ट में बड़ी रकम जीतने की संभावना।
✅ कोई कमाई की लिमिट नहीं – जितना चाहें उतना कमा सकते है।
✅ ₹1 से शुरुआत – छोटी रकम से भी खेल सकते है।
✅ आसान कैश विड्रॉल – UPI के माध्यम से पैसे को अकाउंट मे भेजने की त्वरित सुविधा।
✅ दोस्तों के साथ खेलें – प्राइवेट लीग बनाकर खेल का आनंद ले।
✅ कई खेलों का विकल्प – क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल जैसे स्पोर्ट्स मे अपनी क़िस्मत आजमाई जा सकती है।
Dream11 पर पैसे कैसे कमाएं? | Dream 11 se Paise Kaise Kamaye
1. Refer and Earn (रेफर करे और कमाएं)
Dream11 पर आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। जब कोई आपके रेफरल लिंक से साइन अप करता है और पहली बार पैसे डिपॉजिट करता है, तो आपको ₹111 तक का बोनस मिलता है।

2. Sign-up बोनस
नए यूजर्स को वेलकम बोनस मिलता है। अकाउंट बनाने के बाद पहली बार डिपॉजिट करने पर ₹50-₹100 तक का बोनस मिल सकता है।
3. Head-to-Head मैच खेलकर
इसमें आप किसी एक खिलाड़ी के साथ एक-एक की टीम बनाकर मुकाबला करते हैं। जिसकी टीम बेहतर परफॉर्म करती है, वह जीत जाता है।
4. 2+ यूजर्स के बीच मैच खेलकर
आप मल्टीपल प्लेयर्स के साथ प्राइवेट लीग बनाकर खेल सकते हैं। ज्यादा लोगों के साथ खेलने पर जीतने की रकम भी बढ़ जाती है।
5. मेगा कॉन्टेस्ट में भाग लेकर
Dream11 पर बड़े पुरस्कार वाले मेगा कॉन्टेस्ट होते हैं, जहाँ आप 5 करोड़ रुपये तक की भारी भरकम राशि जीत सकते हैं।

6. Dream Coins से
Dream11 में ड्रीम कोइन्स का इस्तेमाल करके फ्री में टीम बनाई जा सकती है। ये कोइन्स रोजाना लॉगिन करने या मैच जीतने पर मिलते हैं।
7. Dream11 पर मैनेजर बनकर
अगर आप एक्सपर्ट हैं, तो फैंटेसी लीग मैनेजर बनकर दूसरों को टीम बनाने में मदद कर सकते हैं और कमीशन कमा सकते हैं।
Dream11 पर टीम कैसे बनाएं?
आपने यह तो जान लिया है कि Dream11 में पैसे कैसे कमाए जाते हैं। लेकिन आपको इस बात का भी पता होना चाहिए कि कैसे कमाने के लिए Dream11 में टीम बनानी पड़ती है। इसलिए Dream11 पर टीम बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: अपनी स्मार्टफोन में Dream11 एप्लीकेशन को ओपन करें।
स्टेप 2: ओपन करने के बाद होम स्क्रीन पर आपको विभिन्न प्रकार के खेल जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, दिखाई देंगे।

स्टेप 3: अपनी पसंदीदा खेल का चुनाव करें, टीम बनाने की प्रक्रिया को समझने के लिए हमने यहां क्रिकेट (Cricket) का चुनाव किया है।
स्टेप 4: इसके बाद आपको उस मैच का चुनाव करना है जिसमें आप अपनी dream11 टीम बनना चाहते हैं।

स्टेप 5: मैच का चुनाव करने के बाद, आपके सामने कई सारे कॉन्टैक्ट आ जाएंगे। आप जिस भी कॉन्टेस्ट में टीम बनना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दें।

स्टेप 6: इसके बाद आपके सामने दोनों टीम के प्लेयर की एक लिस्ट आ जाएगी, इसमें आप अपने हिसाब से उन फ्लेयरों का चुनाव कर सकते हैं जो बेहतरीन प्र्फ़ोर्म करने वाले हैं। आप जिन प्लेयर्स का चुनाव करेंगे वही आपकी dream11 के मेंबर भी होंगे।
स्टेप 7: प्लेयर्स का चुनाव करने के बाद NEXT के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब आपके सामने कप्तान और वाइस कैप्टन को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। इन दोनों पोजीशन को बहुत ही सोच समझकर सेलेक्ट करें! इन दोनों पदों का चुनाव ही आपकी टीम को नंबर वन लाने में अहम भूमिका निभाता है।
स्टेप 9: इसके बाद SAVE के बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 10: अब आपके सामने बैकअप प्लेयर चुनने का ऑप्शन आएगा। यदि आप कोई बैकअप प्लेयर लेना चाहते हैं तो ADD BACKUPS पर क्लिक करें अन्यथा NOT NOW पर क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप 11: अगले स्टेप में आपके अकाउंट से इस मैच की जॉइनिंग फीस कटेगी। जॉइनिंग फीस कट जाने के बाद आप इस खेल का हिस्सा बन जाते हैं।
Dream11 पर पैसे लगाने से पहले यह जरूर पढ़ें!
⚠️ अपनी पूरी पूंजी न लगाएं – केवल वही रकम लगाएं जो आप हार सकते हैं।
⚠️ मासिक आय का 5-10% ही इस्तेमाल करें – जुआ नहीं, मनोरंजन के लिए खेलें।
⚠️ हारने पर ज्यादा पैसे न लगाएं – यदि आप पैसे बार-बार हार जाते हैं तो भावनाओं में बहकर और ज्यादा पैसे ना लगाये।
⚠️ सही डिटेल्स दर्ज करें – अकाउंट बनाते वक्त सही जानकारी दर्ज करें क्योंकि बाद में केवाईसी करते वक्त किसी जानकारी को आधार मानकर आगे की कार्रवाई की जाती है।
⚠️ मेगा कॉन्टेस्ट में जीतने की संभावना कम – इस बात का विशेष ध्यान रखें की मेगा कॉन्टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने की संभावना 1% से भी कम है।
Dream11 में पैसे कमाने के Tips और Tricks | Tips for Dream 11 App se Paise Kaise Kamaye
- हाल में फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को ही चुनें।
- टीम बनाते वक्त कप्तान और वाइस-कप्तान का चुनाव सोच-समझकर करें।
- ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और विकेट लेने वाले गेंदबाजों को प्राथमिकता दें।
- मैच जिस पिच पर हो रहा है, उसकी जानकारी जरूर लें (जैसे: फ्लैट पिच बैट्समैन के लिए अच्छी होती है)।
- मौसम का असर देखें – बारिश या तेज हवा से मैच का नतीजा बदल सकता है।
- दिन का मैच है या रात का, इसका भी असर पड़ता है (कुछ टीमें रात के मैचों में मजबूत होती हैं)।
- एक ही टीम बनाकर न बैठें, कम से कम 2-3 अलग-अलग कॉम्बिनेशन की टीमें जरूर बनाएं।
- जो खिलाड़ी अपने होम ग्राउंड पर खेल रहा है, वह अक्सर बेहतर परफॉर्म करता है।
- कम जाने-माने लेकिन हाल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल करें।
- टॉस का रिजल्ट जरूर चेक करें – टॉस जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों के पॉइंट्स ज्यादा आते हैं।
- मैच से पहले दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड और पॉइंट टेबल पर नजर डाल लें।
Dream11 App डाउनलोड करें
- Dream11 मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
- सर्च बार में dream11 टाइप करें।
- इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें!
- आपके मोबाइल में dream11 मोबाइल पर डाउनलोड हो चुका है।
Dream11 पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Dream11 App अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने फोन में dream11 एप्लीकेशन को ओपन करें।
- साइन इन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा, मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- मोबाइल पर आए गए ओटीपी को भरें।
- इसके बाद आप dream11 एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाएंगे।
- My Info के Section में जाकर अपना नाम, मोबाइल नंबर, और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
- इस प्रकार आप अपने Dream11 को बना सकते हैं।
Dream11 अकाउंट में पैसे कैसे Add करें?
- Dream11 अकाउंट में पैसे ऐड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Dream11 मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करना होता है।
- मोबाइल स्क्रीन के बाय और सबसे ऊपर आपको एक Wallet का आइकन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- आप जितनी भी रुपए ऐड करना चाहते हैं उतनी धनराशि भरें। उसके बाद ADD नाम के बटन पर क्लिक करें।
- यूपीआई के माध्यम से कैश तुरंत ऐड करें।
Dream11 अकाउंट से पैसे कैसे Withdraw करें?
- Dream11 मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करे।
- इसके बाद प्रोफाइल क्या कर पर क्लिक करें। यह आइकॉन आपकी मोबाइल स्क्रीन के बाय और सबसे ऊपर होता है।
- अब आपको My Balance फिर ठीक नीचे WITHDRAW का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें!
- कुछ आवश्यक चीज जैसे आपका ईमेल ऐड्रेस, पैन कार्ड, बैंक डिटेल, वेरीफाई करें!
- इसके बाद आप आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज पाएंगे।
अंतिम विचार | Conclusion for Dream 11 Par Paise Kaise Kamaye
Dream11 आजकल लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। बहुत से लोग जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में इस ऐप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन याद रखें, इसमें करोड़ों रुपये जीतने का मौका सिर्फ 1% से भी कम होता है। इसलिए समझदारी से ही पैसे लगाएं।
प्रश्न | FAQ for Dream 11 me Paise Kaise Kamaye
-
क्या ड्रीम 11 सच में पैसे दे रही है?
हां, यह बिल्कुल सच है कि आप dream11 से पैसे कमा सकते हैं।
-
Dream11 पर पैसा कैसे मिलता है?
आपको सबसे पहले dream11 पर एक टीम बनानी पड़ती है यदि वह टीम जीत जाती है तो आपको जीते हुए स्थान के अनुसार पैसे दिए जाते हैं।
-
Dream 11 जीतने वाली राशि से कितना पैसा काटा जाता है?
जितनी भी धनराशि आप dream11 से जीतते हैं उसका 30% पैसा टैक्स के रूप में काट लिया जाता है।
-
ड्रीम 11 पर 1 करोड़ रुपये कैसे जीतें?
Dream11 पर एक करोड रुपए जीतने के लिए आपको एक बेहतरीन टीम बनानी होगी। अगर आपकी किस्मत अच्छी है और आपकी यह टीम कॉन्टैक्ट को जीत जाती है, तो आपको एक करोड रुपए मिल जाएंगे।
-
ड्रीम 11 में 3 करोड़ जीतने पर मुझे कितना मिलेगा?
Dream11 में आप जितनी भी दंगा से जीते हैं उसका 70% भाग ही आपको मिलता है। 30% भाग टैक्स के रूप में सरकार को दिया जाता है।
यदि आप dream11 से 3 करोड रुपए दिए जाते हैं तो आपको इसका 70% यानी 2.1 करोड रुपए मिलेंगे। -
Dream11 का मालिक कौन है?
हर्ष जैन और भावित सेठ, Dream11 के संस्थापक है।
-
Dream11 की एंट्री फीस कितनी है?
अलग-अलग कॉन्टैक्ट पर अलग-अलग एंट्री फीस लगती है। कई बार आपको मुफ्त एंट्री भी मिल जाती है तो कई बार आपको कॉन्टैक्ट खेलने के लिए 50 से 60 रुपए भी देने पढ़ सकते हैं।
-
ड्रीम 11 का पैसा कब आएगा?
यदि आप dream11 से जीते हुए पैसे को निकालना चाहते हैं तो इसमें कम से कम 1 से 2 कार्य दिवस का समय लग जाता है।
-
क्या मैं ड्रीम 11 से 100 रुपये भी निकाल सकता हूँ?
हां आप यूपीआई के माध्यम से dream11 से कम से कम ₹100 निकाल सकते हैं।
-
क्या ड्रीम 11 सच है या झूठ?
Dream11 एकदम सच है, टीम बनाकर आप भी पैसे जीत सकते है।
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
4 thoughts on “Dream11 पर पैसा कमाना है? ये 7 टिप्स ज़रूर आज़माएं!”