बैंक txn क्या है? | Bank txn Date ka Matlab

इस पोस्ट में क्या-क्या है?

कई प्रकार के बैंकिंग काम करते वक्त हमें txn date दिखाई देती है जिसे देखकर हम समझ नहीं पाते हैं कि यह क्या है? जिसके कारण हम बैंकिंग कार्यों को समझने में असमर्थ हो जाते हैं! इसी असमर्थता को दूर करने के लिए आज हम आपको Bank txn Date ka Matlab समझाने वाले हैं!

बैंक txn क्या है? | Bank txn Date ka Matlab

बैंक मे txn date का मतलब होता है: लेन-देन की तारीख

txn date किसी भी महीने की वह तारीख होती है जिस दिन आपने बैंक में कोई लेन-देन की है! बैंक में लेन-देन से तात्पर्य यह है कि आपने बैंक से या तो पैसे निकलवाए हो या फिर किसी प्रकार की बैंकिंग सेवा ली हो!

बैंक txn के उधारण | Bank txn Date ka Matlab

मान लीजिए की 1 जनवरी, 2025 को आपने अपने बैंक खाते से ₹25,000 निकलवाए! इसी चीज को जब आप अपने बैंक पासबुक में देखेंगे तो आपको ये रुपए विड्रॉल के रूप में दिखाई देंगे और उसके साथ आपको एक तारीख भी दिखाई देगी जिसे हम अंग्रेजी में txn date कहते हैं!

txn date कहा-कहा दिखाई दे सकती है?
  • txn date को आप अपनी पासबुक में भी देख सकते हैं! यह आपको बताती है कि आपने किस दिन पैसे जमा करवाए थे और किस दिन पैसे निकलवाए थे!
  • क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट देखते वक्त भी आप इस तारीख को देख सकते हैं!
  • किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेजते वक्त भी आपको यह तारीख txn date के रूप मे दिखाई देगी!

निष्कर्ष

Bank txn Date से तात्पर्य उस तिथि से है जिस दिन आप कोई भी बैंकिंग काम कर रहे हैं! बैंक आपके द्वारा की गई किसी भी गतिविधि को ट्रैक करता है जिसमें उसे यह भी पता होता है कि यह गतिविधि किस दिन की गई है! इसलिए बैंक उस दिन को txn date के रूप में प्रदर्शित करता है!

FAQs

  1. बैंक स्टेटमेंट पर txn का क्या मतलब है?

    बैंक स्टेटमेंट पर txn date का मतलब उस तारीख से है जिस दिन आपके खाते में कोई लेन-देन की गई हो!

  2. txn क्या है?

    Transaction को संछिप्त रूप मे txn लिखा जाता है?

अन्य जरूरी लिंक
SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के बारे मे जाने सब कुछ
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के बारे मे जाने

Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!

2 thoughts on “बैंक txn क्या है? | Bank txn Date ka Matlab”

Leave a Comment