SBI IRCTC Premier क्रेडिट कार्ड के फायदे | SBI IRCTC Premier Credit Card Benefits in Hindi

SBI और IRCTC द्वारा मिलकर तीन क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए गए हैं! SBI IRCTC Premier क्रेडिट कार्ड, SBI IRCTC प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड, और SBI IRCTC Rupay क्रेडिट कार्ड! इस आर्टिकल में SBI IRCTC प्रीमियर क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएँगे! इसके अतिरिक्त हम आपको SBI IRCTC Premier Credit Card Benefits in Hindi की भी जानकारी देंगे!

SBI IRCTC Premier क्रेडिट कार्ड​ के बारे मे

SBI IRCTC Premier क्रेडिट कार्ड
सर्वोतम उपयोग रेल यात्रा
पहली बार क्रेडिट कार्ड की फीस₹1499 + टैक्स
वार्षिक फीस₹1499 + टैक्स
वैल्कम गिफ्ट 1500 रिवार्ड पॉइंट

SBI IRCTC Premier क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI IRCTC Premier Credit Card Benefits in Hindi​

SBI IRCTC Premier Card Benefits in Hindi​ के बारे मे जानने के लिए नीचे दिये गए बिन्दुओ को ध्यानपूर्वक पढे!

वैल्कम गिफ्ट

यह क्रेडिट कार्ड वेलकम गिफ्ट के रूप में अपने ग्राहकों को ₹1500 की कीमत के 1500 रिवॉर्ड पॉइंट देता है! एक रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत ₹1 है!

  • एक रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत ₹1 है!
रिवार्ड पॉइंट
  • IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से AC1, AC2, AC3, एग्जीक्यूटिव चेयर कार, और चेयर कार की टिकट बुकिंग करने पर, टिकट की 10% तक की कीमत के रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!
  • एयरप्लेन टिकट बुक करने पर 5% तक रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!
  • IRCTC की e-कैटरिंग सेवा का इस्तेमाल करने पर 5% रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!
अतिरिक्त लाभ
  • फ्यूल के अतिरिक्त प्रत्येक 125 रुपए खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है!
  • ऑनलाइन बिल अदायगी, भोजन पर खर्च किए गए प्रत्येक 125 रुपए पर तीन रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!
  • 1 साल में यात्रा पर ₹50,000 खर्च करने पर 2500 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं!
  • यदि आप 1 साल में यात्रा के ऊपर ₹1,00,000 खर्च करते हैं तो आपको 5000 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!
VISA द्वारा दिये जाने वाले लाभ

यह क्रेडिट कार्ड VISA द्वारा संचालित है इसलिए VISA द्वारा निम्नलिखित लाभ इस क्रेडिट कार्ड के साथ दिए जाते हैं!

  • Hertz और Avis कार बुकिंग पर 35% तक की छूट मिलती है!
  • विश्व भर के लगभग 900 लग्जरी होटल पर आकर्षक लाभ!
  • kaligo.com पर मिलने वाले आकर्षक लाभ!
अतिरिक्त चार्ज मे छूट
  • ₹500 से लेकर ₹4000 के बीच में फ्यूल पर एक प्रतिशत की छूट!
  • IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट से की गई प्रत्येक रेलवे टिकट पर लगने वाले एक प्रतिशत ट्रांजैक्शन चार्ज से मुक्ति!
  • IRCTC की वेबसाइट से की गई एयरलाइन टिकट बुकिंग पर 1.8% ट्रांजैक्शन चार्ज में छूट!
बीमा
  • 10 लाख रुपए का रेल इंश्योरेंस कवर
  • 50 लाख रुपए का हवाई जहाज दुर्घटना बीमा
  • विदेश में मृत्यु होने पर 50 लख रुपए का जीवन बीमा
  • क्रेडिट कार्ड से होने वाले फ्रॉड पर ₹1,00,000 तक का इंश्योरेंस!
रलवे विश्राम कक्ष

इस क्रेडिट कार्ड से आप भारतीय रेल के विश्राम कक्ष में प्रतिवर्ष 8 मुफ्त पहुंच ले सकते हैं!

कार्ड रेप्लसेमेंट

यदि आप किसी भी कारण से अपने इस क्रेडिट कार्ड को बदलवाना चाहते हैं तो आपको यह सुविधा भी दी जाती है!

FlexiPay

₹2500 से अधिक की किसी भी खरीद को आप इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से EMI में तब्दील कर सकते है!

कैश निकासी

यह क्रेडिट कार्ड एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा भी प्रदान करता है!

Add-on सुविधा

आपकी फैमिली में जिस भी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक है उस व्यक्ति को आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं!

Balance Transfer

अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड पर पकाया धनराशि के भुगतान के लिए इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है!

रलवे टिकट की होम डीलीवेरी

आपके द्वारा की गई रेलवे टिकट बुकिंग की आप होम डिलीवरी भी करवा सकते हैं!

पात्रता

  • जिस भी व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच में है वह इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है!
  • आवेदक का एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना अनिवार्य है!
  • आवेदक के पास या तो खुद का कोई व्यवसाय हो या कोई नौकरी करता हो!

जरूरी कागजात

आवेदन प्रक्रिया के लिए सबसे जरूरी कागजात आधार कार्ड और पैन कार्ड है! इसके अतिरिक्त आपके पास आपकी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और एक बैंक पासबुक भी होनी चाहिए!

SBI IRCTC Premier क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले शुल्क

शुल्क के प्रकारराशि
जॉइनिंग फीसरु.1499/-
नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष)रु.1499/-
वित्त शुल्क42% प्रति वर्ष

SBI के अन्य क्रेडिट कार्ड की लिस्ट

SBI शौर्य क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI FBB STYLEUP क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI Simply Click क्रेडिट कार्ड के लाभ
SBI IRCTC Rupay कार्ड

SBI IRCTC Premier क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन

Step 1: किस क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आपको SBI कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाए!

Step 2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको “Start Apply Journey” का बटन दिखाई देगा, इस बटन पर क्लिक करें!

Step 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक करना है! यह आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!

निष्कर्ष

SBI और IRCTC द्वारा जारी तीनों क्रेडिट कार्ड ही यात्रियों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं लेकिन SBI IRCTC Premier क्रेडिट कार्ड अधिक सुविधाओं के साथ आता है! जिसमें 50 लाख तक के इंश्योरेंस कवर के साथ 10% तक का कैशबैक दिया जाता है!

FAQs

  1. SBI IRCTC Premier क्रेडिट कार्ड पर कितने रुपए का रेल दुर्घटना बीमा दिया जाता है?

    इस क्रेडिट कार्ड पर 10 लख रुपए तक का रेल इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है!

  2. SBI IRCTC Premier क्रेडिट कार्ड कितने रुपए का वायु दुर्घटना बीमा प्रदान करता है?

    इस क्रेडिट कार्ड पर आपको ₹50 लाख का हवाई दुर्घटना बीमा दिया जाता है?

  3. SBI IRCTC Premier क्रेडिट कार्ड पर कितने रुपए का विदेशी दुर्घटना कवर मिलता है?

    आपको यह क्रेडिट कार्ड आपको 50 लाख रुपए का विदेश दुर्घटना बीमा प्रदान करता है!

अन्य जरूरी लेख
SBI IRCTC प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के फ़ायदों के बारे मे जाने
केंद्र सरकार की इस पेंशन योजना से मजदूरों को मिलेंगे ₹3000 हर महीने
Jony Baku
Administrator at  | Finance Expert

हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!