इस पोस्ट में क्या-क्या है?
एसबीआई शौर्य क्रेडिट कार्ड भारतीय जवानों को समर्पित क्रेडिट कार्ड है जो दो वेरिएंट्स में आता है – SBI शौर्य कार्ड और SBI शौर्य सिलैक्ट कार्ड! आज हम आपको SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं! जिसमें हम SBI Shaurya Select Credit Card Benefits in Hindi के बारे में भी विस्तार से चर्चा करेंगे!
SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड के मुख्य बिन्दु
SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड | |
---|---|
यह कार्ड किन लोगों के लिए है | भारतीय सैनिक ओर अर्धसैनिकों के लिए |
जॉइनिंग फीस | ₹0 |
वार्षिक फीस | ₹1499 + टैक्स |
वैल्कम गिफ्ट | कुछ नहीं |
SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Shaurya Select Credit Card Benefits in Hindi
अब हम एसबीआई के SBI Shaurya Select Card Benefits in Hindi के बारे में बताने वाले हैं! इसलिए नीचे दिए गए सभी बिन्दुओ को ध्यानपूर्वक पढे!
1. रिवार्ड पॉइंट
CSD कैंटीन, किराना स्टोर, होटल, मूवी, डिपार्टमेंटल स्टोर, इत्यादि पर खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इसके अलावा अन्य श्रेणियां में खर्च किए गए प्रत्येक ₹100 पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट दिये जाते है।
- 4 रिवॉर्ड पॉइंट का मतलब ₹1 है!
- इन रिवॉर्ड पॉइंट का उपयोग आप अपने क्रेडिट कार्ड पर बकाया धनराशि के भुगतान या फिर विभिन्न प्रकार के गिफ्ट वाउचर खरीदने के लिए कर सकते हैं!
2. वार्षिक फीस देने पर लाभ
इस क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस जमा करवाने पर आपको 1500 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं!
3. अतिरिक्त लाभ
- भारतीय सैनिक अपनी इस क्रेडिट कार्ड पर अपनी सेवा शाखा जैसे थल सेना, वायुसेना, नौसेना और अर्धसैनिक बल का नाम अंकित करवा सकते हैं।
- 1 वर्ष में 50000 या इससे अधिक की खर्चे पर आपको गिफ्ट के रूप में ₹500 की कीमत के पिज़्ज़ा हट e-वाउचर मिलते हैं!
- Yatra या Pantaloons जैसी वेबसाइट पर 5 लाख या इससे अधिक खर्च करने पर आपको ₹7,000 तक की कीमत के e-गिफ्ट वाउचर मिलते हैं!
4. वार्षिक फीस में छूट
यदि आप 1 साल में इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से ₹1,50,000 या इससे अधिक की खरीद कर लेते हैं तो आपकी वार्षिक फीस माफ हो जाती है।
5. फ्यूल भरवाने पर छूट
यदि आप इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से भारत में कहीं भी अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाते हैं तो उस पर 1% की फ्यूल सरचार्ज में छूट दी जाती है!
6. इंश्योरेंस कवर
इस क्रेडिट कार्ड को लेने पर आपको 10 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाता है! इसके अतिरिक्त 1 लाख का ऑनलाइन फ्रॉड इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है!
7. संपर्क रहित लेनदेन
यह क्रेडिट कार्ड संपर्क रहित लेनदेन की सुविधा के साथ आता है! इसका मतलब यह है कि आपको किसी भी ब्रांड आउटलेट पर जाकर अपने क्रेडिट कार्ड को किसी व्यक्ति को देने की आवश्यकता नहीं है! पेमेंट करने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड को मशीन की तरफ हिला सकते हैं जिसके बाद आपकी पेमेंट हो जाएगी!
8. Add-on Card सुविधा
Add-on Card सुविधा से तात्पर्य यह है कि आप अपने परिवार के किसी भी दो सदस्य को इस क्रेडिट कार्ड से जोड़ सकते हैं बसते उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो! जिसके परिणाम स्वरूप इस क्रेडिट कार्ड के फायदे उन दो परिवार के सदस्य को भी मिलेंगे!
9. ऑनलाइन बिल
इस क्रेडिट कार्ड से आप किसी भी प्रकार के बिल को अपने घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन भर सकते हैं!
10. FlexiPay
₹2500 से अधिक की खरीद को आप आसान किस्तों में तब्दील कर सकते हैं!
11. कैश निकालने की सुविधा
इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग आप विश्व भर के लगभग 20 लाख एटीएम से पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं।
12. बैलेंस ट्रांसफर
यदि आपके पास किसी भी दूसरे बैंक का क्रेडिट कार्ड है और उस पर कोई भी बकाया धनराशि है! तो उस बकाया धनराशि को आप SBI Shaurya Select Credit Card की सहायता से चुका सकते हैं! इस प्रक्रिया में आपको बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट देना होता है! इसके अतिरिक्त आप इस बकाया धनराशि को आसान EMI में भी तब्दील कर सकते हैं!
योग्यता
- भारतीय सेवा व अर्धसैनिक बलों के जवान इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं!
- सैनिक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
- एक अच्छा सिबिल स्कोर अनिवार्य है!
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक की पासबुक
- आवेदक का पैन कार्ड
SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड शुल्क
शुल्क के प्रकार | राशि |
---|---|
जॉइनिंग फीस | रु.0/- |
नवीकरण शुल्क (प्रति वर्ष) | रु.1499/- |
वित्त शुल्क | 3.5% प्रति माह |
SBI के मुख्य क्रेडिट कार्ड
SBI Pulse क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI Elite क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI Prime क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI BPCL क्रेडिट कार्ड के लाभ |
SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड के आवेदन करने का तरीका
यदि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपनी नजदीकी SBI बैंक ब्रांच मे जाना होगा! वहा जाने के बाद इस बारे मे आप बैंक क्रमचारी को इस बारे मे बता सकते है! आगे की कारवाई बैंक क्रमचारी द्वारा आपको बता दी जाएगी!
निष्कर्ष
SBI शौर्य सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड भारतीय जवानों को समर्पित एक क्रेडिट कार्ड है जिसमें जवानों को 10 लाख के दुर्घटना बीमा के साथ ₹1,00,000 का ऑनलाइन फ्रॉड इंश्योरेंस कवरेज दिया जाता है!
इस क्रेडिट कार्ड से जवान अपनी प्रत्येक खरीद पर 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित कर सकते हैं! और यदि वे 1 वर्ष में डेढ़ लाख या इससे अधिक रुपए खर्च कर देते हैं तो उनकी वार्षिक फीस भी माफ हो जाती है!
FAQs
-
SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस क्या है?
यह क्रेडिट कार्ड ₹0/- की वार्षिक फीस के साथ आता है!
-
क्या SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड मे Add-on Card सुविधा है?
हां, यह क्रेडिट कार्ड Add-on फैसिलिटी के साथ आता है जिसमें आप अपने परिवार के दो सदस्यों, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है को इस कार्ड के साथ जोड़ सकते हैं!
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
5 thoughts on “SBI शौर्य सिलैक्ट क्रेडिट कार्ड के लाभ | SBI Shaurya Select Credit Card Benefits in Hindi”