इस पोस्ट में क्या-क्या है?
टेलीकॉम सेक्टर में अग्रणी कंपनियों में से एक रिलायंस जिओ ने अपनी लॉन्चिंग डेट के बाद से ही तहलका मचा रखा है! इसके सस्ते रिचार्ज की बदौलत ही यह गांव के उस इलाके तक पहुंच गया है जहां पहले इंटरनेट की पहुंच नहीं थी! इसी कारण से ही इसके ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है!
ग्राहकों की संख्या अधिक होने के कारण उनके प्रश्नों की संख्या भी दिनों-दिन बढ़ती जा रहे हैं! अन्य प्रश्नों में से एक प्रश्न लोगों का यह भी है कि जिओ का दैनिक डाटा कब खत्म होता है और दूसरे दिन का डाटा कब शुरू होता है (Jio Ka Data Kab Aata Hai) अर्थात जिओ का इंटरनेट रिन्यू टाइम कब है!
आज के इस लेख में हम इसी प्रश्न के उत्तर को जानने का प्रयास करेंगे और आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को पूरा पढे ताकि आपको जिओ इंटरनेट से संबंधित सभी प्रश्नों का समाधान इसी लेख में मिल जाए!
जीओ डाटा कब आता है | Jio Ka Data Kab Aata Hai
जब आप अपने जियो सिम में इंटरनेट का रिचार्ज करवाते हैं तो उस दिन आपको जब इंटरनेट मिलता है तो वह केवल रात के 12:00 तक की ही होता है! जैसे ही रात के 12:00 बजेंगे तो आपके दूसरे दिन का इंटरनेट डाटा शुरू हो जाता है! कहने का मतलब यह है कि प्रत्येक रात्रि में 12:00 बजे जिओ द्वारा आपके इंटरनेट को दूसरे दिन के लिए शुरू कर दिया जाता है!
अब आप यह सोच रहे होंगे कि जिओ द्वारा 12:00 बजे ही क्यों इंटरनेट को रिन्यू किया जाता है तो इसका आसान सा जवाब यह है कि जिओ द्वारा इंटरनेट पैक रात्रि में भी चलाए जाते हैं जिनका समय रात्री 12 से सुबह 6 बजे तक का होता है जिसमें ग्राहक को मुफ्त इंटरनेट दिया जाता है! इसलिए यदि किसी व्यक्ति का इंटरनेट 12:00 बजे खत्म हो गया है तो वह 12 से 6:00 तक मुफ्त इंटरनेट का उपयोग कर सकता है!
निष्कर्ष
यदि आप केवल इसी प्रश्न के लिए इस लेख पर आए हैं कि जिओ का इंटरनेट डाटा कब मिलता है तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बताना चाहेंगे कि लगभग-लगभग सभी टेलीकॉम कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को रात 12:00 बजे से ही इंटरनेट की सुविधा को शुरू किया जाता है!
FAQ for Jio Ka Data Kitne Baje Aata Hai
जिओ कितने बजे डाटा रिन्यू करती है? | Jio Ka Net Kitne Baje Aata Hai
आमतौर पर जिओ कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों के लिए डाटा रिन्यू करने का समय रात्रि 12:00 बजे से लेकर सुबह के 1:00 बजे तक का होता है!
Jio में कितना डाटा मिलता है?
जिओ में कितना डाटा मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने रुपए का जिओ रिचार्ज करवाया है! आमतौर पर जिओ रिचार्ज 1GB से लेकर 3 जीबी प्रतिदिन तक होते हैं!
क्या जिओ का 1 दिन का डाटा प्लान है?
हां, जिओ में 1 दिन का डाटा प्लान भी होता है जिसमें आपको 49 रुपए में 25 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा मिलता है इसके अतिरिक्त यदि आप बड़ा रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो आपको 175 रुपए खर्च करने होंगे! जिसमें आपको 10GB इंटरनेट डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा जिसमे सोनी लिव और जी5 जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म भी होंगे!
क्या जिओ में फ्री इंटरनेट मिलता है?
जिओ कंपनी के शुरुआती समय में जियो ने अपने ग्राहकों को लगभग 6 महीने तक फ्री इंटरनेट की सुविधा प्रदान की थी और अभी भी जिओ कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को कुछ निश्चित रिचार्ज करवाने पर रात्रि 12:00 बजे से लेकर सुबह के 6:00 तक मुफ्त इंटरनेट की सुविधा दी जाती है!
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “जियो डाटा मिलने का सही समय | Jio Ka Data Kab Aata Hai”