इस पोस्ट में क्या-क्या है?
आज के समय में अपने पसंदीदा और नवीनतम गानों को सुनने के लिए हमारे पास बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है उनमें से जियोसावन भी एक है!
जियोसावन में हम अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, बांग्ला आदि भाषाओं के गाने को एक ही जगह पर सुन सकते हैं! बस इसके लिए हमें इस मोबाइल एप्लीकेशन को एप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है जिसकी पूरी प्रक्रिया हमने नीचे प्रस्तुत की है!
1. Android मोबाइल में जिओ सावन ऐप डाउनलोड करें | Jio Saavn Download Karna Hai
Step 1: सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है! प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद आपको सर्च का आइकन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें!
Step 2: अब सर्च बार में Jiosaavn टाइप करें! टाइप करने के बाद आपके सामने JioSaavn – Music & Podcasta नाम का एक मोबाइल एप्लीकेशन आ जाएगा! इसके सामने Install के बटन पर क्लिक करें!
Step 3: मोबाइल एप्लिकेशन को इन्स्टाल करने के बाद आपको Open के बटन पर क्लिक करने है!
Step 4: Open के बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने लोगिन करने का ऑप्शन आएगा! जिसमें आप अपने जियो मोबाइल नंबर से लॉगिन कर सकते हैं!
Step 5: सफलतापूर्वक लोगों होने के बाद, आपके सामने अपनी पसंदीदा भाषा के विकल्प को चुनने का ऑप्शन आएगा! इसमें आपको अपनी पसंदीदा भाषा सुनाई है और उसके बाद Next के बटन पर क्लिक कर देना है!
Step 5: अगली स्क्रीन पर आपके सामने अपने पसंदीदा आर्टिस्ट को चुनने का ऑप्शन आएगा अपने पसंदीदा आर्टिस्ट को चुनने के बाद Done पर क्लिक कर दें!
इन सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप जियोसावन में सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे और इसके बाद आप अनगिनत गानों का आनंद उठा सकते हैं!
2. iPhone में जिओ सावन ऐप डाउनलोड करें | Jio Saavn App Download Karna Hai
JioSaavn App को iPhone में डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले App Store पर जाना होगा और उसके बाद सर्च बार में JioSaavn टाइप करना है! इससे आगे की प्रक्रिया हमने ऊपर के पैराग्राफ में बताई है क्योंकि एंड्रॉयड और आईफोन में जियोसावन ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया लगभग समान ही है!
निष्कर्ष
जिओ सावन की सहायता से हम अनलिमिटेड गानों को एक जगह पर सुन सकते हैं लेकिन इन गानों को सुनने के लिए हमें सबसे पहले इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है! डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर बताई है!
FAQs for Jio Music App Download Karna Hai
क्या JioSaavn एक फ्री ऐप है?
जियोसावन पर लगभग सभी गाने मुफ्त में उपलब्ध होते हैं लेकिन यदि आप उन गानों को डाउनलोड करना चाहते हैं या उन्हें उच्च गुणवत्ता में सुनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक महीने या साल की कुछ फीस जमा करनी होगी इसके बाद ही आप इन सुविधाओं का आनंद उठा पाएंगे!
JioSaavn गाने कैसे डाउनलोड करें?
जियोसावन पर किसी भी गाने को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले उस गाने को प्ले करना होगा और फिर ठीक उस गाने के ऊपर आपको एक डाउनलोड का आइकन दिखाई देगा! जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपका गाना डाउनलोड हो जाएगा!
जिओ म्यूजिक ऐप कौन सा है?
जिओ म्यूजिक ऐप का पूरा नाम JioSaavan है! मार्च, 2018 में JioMusic कंपनी ने Saavan म्यूजिक कंपनी को खरीद लिया था और उसके बाद इसका नाम JioSaavan हो गया!
JioSaavn app क्या है?
जियोसावन जिओ कंपनी का एक म्यूजिक ऐप है जहां पर आप भारत के टॉप आर्टिस्ट के गानों को 18 भाषाओं में सुन सकते हैं!
अन्य महत्वपूर्ण लिंक |
जिओ सिनेमा डाउनलोड करें |
जियो हेल्पलाइन नंबर |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “जियो सावन डाउनलोड | Jio Music App Download Karna Hai”