इस पोस्ट में क्या-क्या है?
जिओ अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ अपनी कंपनी का डिजिटाइजेशन भी कर रही है जिससे वह अपने ग्राहकों की किसी भी समस्या को आसानी से सुलझा सके! इसलिए ही कंपनी ने My Jio एप्लीकेशन की शुरुआत की थी जिसमें आप रिचार्ज से लेकर और भी बहुत सारी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं!
यदि किसी भी कारण से आप अपने जियो मोबाइल रिचार्ज की हिस्ट्री देखना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Jio रिचार्ज हिस्ट्री | Jio Recharge History Kaise Nikale.
Jio मे रिचार्ज हिस्ट्री कैसे देखें? | Jio Recharge History Kaise Nikale
आज हम आपको दो तरीके बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से अपने जिओ सिम की रिचार्ज हिस्ट्री का पता लगा पाएंगे!
Method 1: MyJio एप्लीकेशन से रिचार्ज हिस्ट्री कैसे देखें? | Jio Recharge History Kaise Dekhe
जिओ में रिचार्ज हिस्ट्री चेक करने के लिए आप माइजियो एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं यदि यह मोबाइल एप्लीकेशन आपके पास नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर MyJio एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं! जिओ में मोबाइल रिचार्ज हिस्ट्री देखने की पूरी प्रक्रिया हमने नीचे प्रस्तुत की है!
Step 1: Google Play Store से माइजियो एप्लीकेशन को डाउनलोड करें! और उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से इस मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगिन करें!
ध्यान रहे कि जब आप अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करेंगे तो आपके JIo मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होता है!
Step 2: Jio मोबाइल एप्लीकेशन में Login करते ही आपको आपके जिओ मोबाइल नंबर व उसे पर चल रहे करंट रिचार्ज की जानकारी आएगी! हमें अपने मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है!

Step 3: मोबाइल नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक नई स्क्रीन आ जाएगी जिसमें आपको स्क्रोल करते हुए नीचे जाना है और “My transactions” का ऑप्शन देखना है!

Step 4: My transactions के ठीक नीचे आपको “Recharge History” का ऑप्शन दिखाई देगा! जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके जिओ मोबाइल की रिचार्ज हिस्ट्री आ जाएगी!
Method 2: वेबसाइट से रिचार्ज हिस्ट्री कैसे देखें? | Jio Last Recharge Kaise Dekhe
Step 1: इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Jio की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है!
Step 2: अब आपके सामने दाएं और सबसे ऊपर प्रोफाइल का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करें! इसके बाद आपको अपने जियो मोबाइल नंबर भरने होते हैं! जिओ मोबाइल नंबर भरने के बाद आपके जिओ मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें!

Step 3: अपने जियो मोबाइल नंबर से जिओ की ऑफिशल वेबसाइट पर लोगिन करने के बाद आपके सामने जिओ का एक इंटरफेस आ जाएगा! इस पेज में आपको थोड़ा सा नीचे जाना है जहां पर आपको Transactions का ऑप्शन दिखाई देगा!

Step 4: Transactions के ठीक नीचे आपको “Recharge History” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें! जैसे ही आप रिचार्ज हिस्ट्री के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके जिओ सिम के रिचार्ज की हिस्ट्री आ जाएगी!
निष्कर्ष | Jio Last Recharge Kaise Pata Kare
Jio मे अपने रिचार्ज की हिस्ट्री को देखना कोई कठिन काम नहीं है इसके लिए आप माइजियो एप्लीकेशन या फिर जिओ की ऑफिशल वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं और हमारे द्वारा बताए गए दिशानिर्देशों का पालन करने के बाद आप आसानी से अपने जियो रिचार्ज की हिस्ट्री को देख पाएंगे!
FAQs
-
जिओ में ऑल रिचार्ज हिस्ट्री कैसे प्राप्त करें?
जिओ में अपने रिचार्ज हिस्ट्री देखने के लिए आप माइजियो एप्लीकेशन में जाएं और इसके बाद My transactions के ऑप्शन के ठीक नीचे Recharge History के ऑप्शन पर क्लिक करें!
-
Jio Sim का मालिक कौन है?
जिओ सिम के मालिक के रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी है जिन्होंने जिओ कंपनी की शुरुआत वर्ष 2016 में की थी!
-
जिओ में लास्ट रिचार्ज चेक करने का कोड क्या है?
Jio Last Recharge Check Code: हाल ही की जानकारी के अनुसार, अभी जिओ में लास्ट रिचार्ज चेक करने का कोई भी कोड नंबर उपलब्ध नहीं है!
इन आर्टिकल को भी पढ़े! |
e-PAN Card डाउनलोड करने के 3 तरीके |
जिओ में कॉल डिटेल कैसे प्राप्त करें? |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “Jio रिचार्ज हिस्ट्री | Jio Recharge History Kaise Nikale”