Aapki Beti Hamari Beti : बेटी पैदा होने पर ₹21000 दे रही हरियाणा सरकार

Aapki Beti Hamari Beti योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार द्वारा की गई है! इस योजना का शुभारंभ 24 अगस्त, 2015 को महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा किया गया था! इस योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा राज्य में जन्मी बालिकाओं को 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना है!

22 जनवरी, 2015 या इसके बाद जन्मी बालिकाएं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है! इस योजना से बालिकाओं की जन्म दर में सुधार आएगा और बालिकाओं के जन्म के प्रति पुरानी धारणाओं में भी बदलाव आएगा! जिससे समाज में लड़के लड़की के बीच का भेदभाव कम होगा और लड़कियों को भी लड़कों के समान उचित अवसर मिल पाएंगे!

Aapki Beti Hamari Beti योजना क्या है?

जैसा कि आप सभी को मालूम है हरियाणा राज्य में जन्म लिंगानुपात काफी बुरी स्थिति से गुजर रहा है! जिससे राज्य में बालिकाओं के जन्म दर में काफी गिरावट आई है! इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा 22 जनवरी, 2015 या इसके बाद जन्मी बालिका के जन्म पर ₹21,000 की धनराशि को योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में निवेश किया जाता है और बालिका की आयु 18 वर्ष होने के बाद धनराशि को बालिका के खाते में हस्तांतरित कर दिया जाता है!

बालिका के जन्म के बाद अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में बालिका का रजिस्ट्रेशन करवाना होता है! Aapki Beti Hamari Beti योजना के तहत अनुसूचित जाति या BPL परिवार की पहली बालिका और किसी अन्य जाति से संबंधित परिवार की दूसरी बालिका के नाम पर सरकार द्वारा निर्धारित धनराशि को LIC में निवेश किया जाता है!

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें

यदि आप भी Aapki Beti Hamari Beti Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होती है! यह आवेदन फॉर्म आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं! इसके अलावा नीचे हमने एक डाउनलोड लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं!

Aapki Beti Hamari Beti Yojana के बारे में संक्षिप्त जानकारी

Aapki Beti Hamari Beti Yojana
योजना का नामआपकी बेटी हमारी बेटी योजना
कब शुरू की गई24 अगस्त, 2015 को
किसके द्वारा शुरू की गईहरियाणा सरकार द्वारा
लाभार्थी22 जनवरी, 2015 या इसके बाद जन्मी बालिकाएं
लाभ18 वर्ष की आयु होने पर ₹21,000 की वित्तीय सहायता
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा
आधिकारिक वेबसाइट

Aapki Beti Hamari Beti Scheme के उद्देश्य

Aapki Beti Hamari Beti योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य लिंगानुपात दर में सुधार लाना है! इसके अतिरिक्त इस योजना के निम्नलिखित उद्देश्य संभावित हैं!

  • सरकार द्वारा इस योजना के तहत बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की नींव रखने का कार्य किया जा रहा है!
  • इस योजना से समाज में लड़का लड़की के बीच भेदभाव में कमी आएगी जिससे समाज में लड़कियों के जन्म के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न होती!
  • इस योजना के द्वारा सरकार बालिकाओं को शिक्षा के उचित अवसर उपलब्ध करवाना चाहती है!
  • कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध को भी रोकना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है!
  • यह योजना बेटियों के सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करती है

Apki Beti Humari Beti योजना के लाभ

  • लड़की की आयु 18 वर्ष होने पर ₹21,000 की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है!
  • लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा जिससे उनके शिक्षा के सत्र में सुधार आएगा!
  • लड़कियों को भी लड़कों के समान उचित अवसर मिल पाएंगे!
  • जीवन में लड़कों के समान उचित अवसर मिलने से लड़कियों को अपनी योग्यता दिखाने और रोजगार के क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मौका मिलेगा!
  • 22 जनवरी, 2015 या इसके बाद जन्मी बालिकाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं!

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के फायदे

अनुसूचित जाति और गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार में जन्मी पहली बालिका और किसी दूसरी जाति के परिवार में जन्मी दूसरी या जुड़वा/एक से अधिक बालिका जिसका जन्म 22 जनवरी 2015 या इसके बाद हुआ है उनके नाम पर 21000 रुपए की राशि भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश की जाती है!

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल राज्य के स्थाई निवासी ही उठा सकते हैं!
  • अनुसूचित जाति और BPL परिवार में पहली बालिका और किसी दूसरी जाति के परिवार में जन्मी दूसरी बालिका योजना के लिए पात्र है!
  • बालिका के जन्म का आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण किया जाना चाहिए
  • योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का आंगनबाड़ी केंद्र में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है!
  • लड़की के जन्म के बाद माता-पिता को उसके सभी टीकाकरण समय पर लगवाने चाहिए!
  • गर्भवती महिला का आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण होना अनिवार्य है!

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • माता, पिता और बालिका का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक का फोटो
  • परिवार पहचान पत्र (PPP)
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
  • टीकाकरण कार्ड का विवरण
  • बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के आवेदन की प्रक्रिया

Step 1: अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र से आवेदन फार्म को प्राप्त करें!

Step 2: फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट https://wcdhry.gov.in/schemes-for-children/abhb/ से डाउनलोड करके भी प्राप्त किया जा सकता है!

Step 3: फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही से भरना होता है!

Step 4: इसके बाद फार्म के साथ लगने वाले दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, टीकाकरण कार्ड का विवरण आदि सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाए!

Step 5: फॉर्म को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या स्वास्थ्य कर्मचारी के पास जमा करवाए!

Step 6: इसके बाद लाभार्थी की पात्रता की जांच की जाएगी! आवेदक को पात्र पाए जाने के बाद लाभार्थी के नाम पर भारतीय जीवन बीमा निगम में धनराशि को निवेश कर दिया जाता है!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

  1. आपकी बेटी हमारी बेटी योजना कब शुरू की गई थी?

    Aapki Beti Hamari Beti योजना की शुरुआत 24 अगस्त, 2015 को महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा द्वारा की गई थी!

  2. आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का क्या लाभ है?

    हरियाणा सरकार द्वारा 22 जनवरी, 2015 या इसके बाद जन्मी बालिका के जन्म पर ₹21,000 की धनराशि को योजना के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में निवेश किया जाता है और बालिका की आयु 18 वर्ष होने के बाद धनराशि को बालिका के खाते में हस्तांतरित कर दिया जाता है!

  3. आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के लिए कौन पात्र है?

    अनुसूचित जाति और गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार में जन्मी पहली बालिका और किसी दूसरी जाति के परिवार में जन्मी दूसरी या जुड़वा/एक से अधिक बालिका जिसका जन्म 22 जनवरी 2015 या इसके बाद हुआ है योजना के लिए पात्र है!

अन्य महत्वपूर्ण लिंक
Jio नंबर पता करने के 10 तरीके
JioFi नंबर कैसे निकाले?
Rahul

नमस्ते! मैं राहुल कुमार हूँ, और मैं पिछले 2 सालों से कंटेंट राइटिंग के छेत्र मे हूँ। मुझे पाठकों को आकर्षित करने वाले रोचक और जानकारी पूर्ण लेख लिखना पसंद है। जब मैं अपने कीबोर्ड पर टाइप नहीं कर रहा होता हूँ, तो आप मुझे नई कॉफ़ी शॉप्स की खोज करते या नवीनतम टीवी शो देखते हुए पा सकते हैं। आइए जुड़ें और साथ मिलकर कुछ बेहतरीन कंटेंट बनाएँ!

2 thoughts on “Aapki Beti Hamari Beti : बेटी पैदा होने पर ₹21000 दे रही हरियाणा सरकार”

Leave a Comment