इस पोस्ट में क्या-क्या है?
दोस्तों, क्या आप अपना जिओ नंबर भूल गए हैं? यदि हां, तो आप सही जगह पर हैं! क्योंकि आज हम इस लेख में Jio Ka Number Kaise Nikale इस बारे में बताने वाले हैं! जिसमें हम आपको जिओ नंबर निकालने के 10 सरल तरीके बताएंगे जिन्हें जानने के बाद कोई भी व्यक्ति आसानी से अपने जिओ नंबर का पता लगा सकता है!
Jio सिम का नंबर पता करने के 10 आसान तरीके | Jio Ka Number Kaise Nikale
1. मिस कॉल के माध्यम से जिओ नंबर पता करें! | Jio SIM Ka Number Kaise Nikale
आपको अपने मोबाइल से 1299 डायल करना है और उसके बाद उस पर कॉल करनी है! जैसे ही आप इस नंबर पर कॉल करेंगे तो आपकी कॉल बीच में ही कट जाएगी! कॉल कट जाने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके जिओ सिम के मोबाइल नंबर लिखे हुए होंगे!
2. MY Jio APP से Jio नंबर पता करें! | Jio Number Kaise Nikale
Google Play Store पर जाकर अपने मोबाइल में My Jio एप्लीकेशन को डाउनलोड करें! इसके बाद My Jio एप्लीकेशन को ओपन करें और “Sign in with SIM” के बटन पर क्लिक करें! जैसी ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल स्क्रीन पर आपके जिओ मोबाइल नंबर आ जाएंगे!
3. SMS की सहायता से अपने जिओ नंबर को कैसे निकाले! | Jio Ka no Kaise Nikale
इसके लिए आपको अपने मोबाइल से MYPLAN लिखकर 199 नंबर पर एक SMS भेजना होता है! जैसे ही आप यह मैसेज भेजते हैं वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आ जाएगा जिसमें आपके जिओ नंबर भी होंगे! SMS का प्रारूप नीचे दिया गया है!
MYPLAN to 199
4. थर्ड पार्टी APPs के माध्यम से जिओ नंबर पता करें! | Jio Ka Number Kaise Dekhe
इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपको Google Play Store पर जाकर एक थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा!
थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर My Phone Number सर्च करना है! इसके बाद आपकी स्क्रीन पर My Phone Number नाम की एक मोबाइल एप्लीकेशन आ जाएगी! इस एप्लीकेशन को आप डाउनलोड कर ले और जैसी आप इसे ओपन करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर आपको दिख जाएंगे!
ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें! यदि आपने गलत मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लिया तो आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी भी हो सकती है!
5. Jio Customer Care पर कॉल करके अपने जिओ नंबर पता करें!
अपने जियो मोबाइल नंबर को जानने के लिए आप जिओ ग्राहक सेवा अधिकारी से भी बात कर सकते हैं! जियोग्राफी प्रतिनिधि से बात करने के लिए आपको अपने मोबाइल से 198 पर कॉल करना है! इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करना है!
इसके बाद आप कॉल में बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करके ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं जो आपकी समस्या का समाधान करने में आपकी पूरी सहायता करेंगे!
6. मिस कॉल देकर अपने जिओ नंबर पता करें!
आपको अपने जिओ नंबर से अपने परिवार के किसी भी सदस्य को एक मिस कॉल देनी है! जैसे ही आपके परिवार के सदस्य के पास मिस कॉल जाएगी तो उस मिस कॉल में आपके Jio मोबाइल नंबर होंगे!
यदि आप घर से बाहर है तो आप किसी सज्जन व्यक्ति से अनुरोध करके उसके मोबाइल पर एक मिस कॉल दे सकते हैं! मिस कॉल करने के बाद आप उस व्यक्ति के मोबाइल से अपने जियो मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं!
7. अपने परिवार के सदस्य को कॉल करके जिओ नंबर पता करें
यदि आप अपने जिओ नंबर भूल गए हैं तो आप अपने मोबाइल से अपने परिवार के सदस्य को फोन करके अपने जियो मोबाइल नंबर मांग सकते हैं!
इस तरीके का उपयोग तभी संभव है जब आपको पहले से यह पता होगी आपके जिओ मोबाइल नंबर किस व्यक्ति के मोबाइल में सेव (Save) मिलेंगे!
8. अपने फोन की सेटिंग से जिओ नंबर कैसे पता करें?
जिओ नंबर पता करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन की Settings में जाना होगा! Settings मे जाने के बाद आपको About Phone का एक ऑप्शन दिखाई देगा!
अपनी जिओ मोबाइल नंबर को देखने के लिए आपको About Phone के ऑप्शन पर क्लिक करना है! जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके Jio मोबाइल नंबर दिख जाएंगे!
अलग-अलग फोन के लिए ऊपर बताया गया तरीका भी अलग-अलग हो सकता है! बस आपको Settings में जाकर About Phone के ऑप्शन को ढूंढना है!
9. USSD कोड के माध्यम से अपने जिओ नंबर कैसे पता करें?
यदि आपकी सिम आपके मोबाइल के सिम स्लॉट नंबर एक में है तो आपको *1# डायल करना है! और यदि आपकी सिम स्लॉट नंबर दो में है तो आपको *2# डायल करना है!
ऊपर बताए गए USSD को डायल करने के बाद आपको आपके जिओ मोबाइल नंबर का पता लग जाएगा!
10. WhatsApp के माध्यम से अपने जिओ नंबर पता करें!
इस तरीके का उपयोग तभी किया जा सकता है जब आप अपने जिओ नंबर से व्हाट्सएप चला रहे हो!
Step 1: इस तरीके का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने WhatsApp ओपन करना है!
Step 2: व्हाट्सएप ओपन होने के बाद आपको दाई तरफ सबसे ऊपर तीन बिंदु दिखाई देंगे!
Step 3: इसके बाद आपको “Settings” का ऑप्शन दिखाई देगा! इस पर क्लिक करें!
Step 4: अब आपको सबसे ऊपर आपका नाम दिखाई देगा! आपको अपने नाम पर क्लिक करना है!
Step 5: नाम पर क्लिक करते ही आपको आपके जिओ नंबर दिखाई दे जाएंगे!
समापन
आज के समय में अपने जिओ नंबर का पता लगाना बहुत ही आसान है! जिओ नंबर पर लगाने के बहुत से तरीके हैं! जैसे My Jio App की मदद से, 1299 पर मिस कॉल देखकर, एसएमएस के माध्यम से या फिर आप फोन की सेटिंग में जाकर भी अपने जियो मोबाइल नंबर को देख सकते हैं!
संबंधित प्रश्न FAQs
-
Jio में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?
जिओ में आप अपना मोबाइल नंबर चेक करने के लिए 1299 पर कॉल कर सकते हैं! इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपके मोबाइल नंबर होंगे!
-
1299 पर कॉल करने से क्या होता है?
1299 पर कॉल करने से आपके जियो मोबाइल नंबर पर चल रहे करंट प्लान की सारी जानकारी आ जाती है! इसके अतिरिक्त आपके जियो मोबाइल नंबर भी इस जानकारी में सम्मिलित होते हैं!
इन आर्टिकल को भी पढ़े |
हरियाणा विधवा पेंशन योजना |
बेटी पैदा होने पर ₹21000 दे रही हरियाणा सरकार |
हेलो दोस्तों, मेरा नाम जॉनी बाकू है और मैं भारत के हरियाणा राज्य का रहने वाला हूं! मैंने ब्लॉगिंग (Blogging) की दुनिया में अपना पहला कदम वर्ष 2019 में रखा था और तभी से मैं इस क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत हूं! मुझे आर्टिकल लिखना एवं पढ़ना बहुत पसंद है इसी वजह से मैं अपने आर्टिकल को बेहतर से बेहतर लिखने का प्रयास करता हूं!
2 thoughts on “Jio नंबर पता करने के 10 तरीके | Jio Ka Number Kaise Nikale”